मुनि सिंह इंटर कॉलेज के स्थाई प्रस्वीकृति हेतू अधिकारी ने की निरिक्षण -हरिहरगंज

हरिहरगंज से प्रदीप मेहता की रिपोर्ट
हरिहरगंज पिपरा पलामू। पिपरा प्रखंड के होल्या स्थित मुनि सिंह इंटर कॉलेज के स्थाई प्रस्वीकृति हेतु पलामू संयोजक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण , सदस्य प्रोफेसर विमल कुमार सिंह ,प्रोफेसर के झा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कॉलेज स्थित पुस्तकालय, प्रयोगशाला, उपस्कर के साथ भवन संसाधन के मामले में संतुष्टि जतायी । इस दौरान प्रभारी प्राचार्य स्वाति कुमारी ,प्रोफेसर पिंटू कुमार गुप्ता ,अशोक प्रजापति, विश्वजीत कुमार ,सतवंत पाल ,धीरेंद्र कुमार सिंह, सहित लिपिक  धनजय विश्वकर्मा कॉलेज कर्मी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत