Posts

Showing posts from August, 2024

*पलामू - नौडीहा बाजार और सिंगरा में हुए डैकती का उद्भेदन, मामले में 5 गिरफ्तार*

Image
पलामू - पुलिस नें गुप्त सुचना के आधार पर मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा स्थित लेफ्टिनेट अनुराग शुक्ला चौक के पास से हत्या और डकैती कांड मे संलिप्त पांच आरोपी सूरजमल पासवन, उपेंद्र पासवान, जीतेन्द्र पासवान,आशीष सोनी, गोविन्द प्रसाद की गिरफ्तारी की है . सभी गिरफ्तार अपराधी सुनसान जगह पर बने घरों को टारगेट कर रेकी करते थे इसके बाद डकैती करते थे.2 अगस्त की रात नौडीहा  बाजार पिंटू सिंह के ईट भट्ठा के पास गंगा ठाकुर के घर करीब 9 बजे 8 से 9 की संख्या गैंग के लोग बंदूक के नोक पर घर के सदस्य को बंधक बनाकर घर में डकैती किया था इस  घटना को एसएसपी न्यूज ने प्रमुखता के साथ चलाया था ताकि ऐसी घटना फिर कभी ना हो लोग सतर्क रहें उसके बाद इसी गैंग ने 22 अगस्त को सिंगरा में पुलिस जवान के घर और उसके भाई के घर डकैती की थी यह गैंग  बिहार के गया औरंगाबाद और पलामू के हुसैनाबाद हैदरनगर के 12 अपराधियों का गैंग था वही लूट के गहनो को आशीष सोनी का दुकान श्री राम ज्वेलर्स मे करते थे बिक्री. पुलिस नें सभी अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, छः ज़िंदा गोली किया है बरामद. आपको बता दे की गि...

मुखिया सह राजद प्रखंड अध्यक्ष ने किया पीसीसी पथ का उद्धघाटन

Image
नौडीहा बाजार (पलामू) पलामू जिले के नौड़ीहा बाजार प्रखंड के विशुनपुर पंचायत के झलदाग संतु चौधरी घर से लेकर राजेंद्र कुमार रवि घर तक पीसीसी पथ बनाया गया है विशुनपुर पंचायत के मुखिया ने 15 वे वित की राशि से बनाया गया है, जो शुक्रवार के ग्राम झलदाग एक सदा कार्यक्रम आयोजित कर पीसीसी सड़क पर पैदल चल कर सड़क की उद्धघाटन की गई । जिसमे राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पलामू संसदीय क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी श्रीमति ममता भुइयाँ, जिला अध्यक्ष श्री धनंजय पासवान, प्रदेश महा सचिव श्री विजय रविदास, राजद युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहिल राज उर्फ़ प्रकाश राम व मुस्ताफ अहमद ने संयुक्त रूप से किया। मौक़े पर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष श्री धनंजय पासवान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे ममता भुइयाँ मौजूद थे। सभा के सम्बोधन करते हुए उन्होंने कहा कि राजद गरीब गुरबों की पार्टी है और गरीब असहाय लोगों की मसीहा है। इस कार्यक्रम मे प्रखंड कमिटी की विस्तार भी किया गया। जिसमे सर्व सहमति से राजद प्रखंड कमिटी के उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार चंद्रवंशी - मुमताज़ अंसारी ,सचिव अजय कुमार ,प्रखंड महा सचिव संतोष ठाकुर को बनाया गया।...

डीटीओ ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन

Image
पीपरा/पलामू। पीपरा प्रखंड क्षेत्र के सरैया पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र यादव, सीओ जितेंद्र कुमार, मुखिया प्रतिनिधि विकाश तिवारी तथा उप मुखिया संगीता सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में डीटीओ ने कहा कि झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए उन्होंने लोगों से न नियमानुसार आवेदन जमा करना जरूरी बताया। इस दौरान लगे स्टॉल का अधिकारियों ने निरीक्षण के साथ ही परिसंपत्तियों का वितरण किया।इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कई स्टॉल लगाए गए थे। वहीं ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं से संबंधित सैकड़ों आवेदन जमा किए। मौके पर पंसस दिनेश पासवान, बीटीएम रंजित कुमार, शिक्षक उदय भारती, धर्मेंद्र गुप्ता, दीपेश कुमार, अनिल कुमार आलोक कुमार सहित कई जन प्रतिनिधि और कर्मी उपस्थित थे।

पशुपालन विभाग के एआई कर्मचारी हड़ताल पर , नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: पशुपालन विभाग ने पशुओ की देखभाल, चिकित्सा टीकाकरण आवश्यकता अनुसार इलाज और कृत्रिम गर्भधान करने की उद्देश्य से एआई यानी कृत्रिम गर्भाधान के लिए कर्मचारियों की मानदेय पर नियुक्ति की गई थी मांगों के समर्थन में झारखंड पशुपालन विभाग एआई कर्मचारी संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए जिसमें नौडीहा के एआई कर्मचारी अशोक कुमार भी हड़ताल पर हैं बता दे कि न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय निर्धारित हो एवं 2019 से बकाया राशि भुगतान करने पशुपालन विभाग में वर्षों से कार्यरत आई कर्मचारियों की नियमावली तैयार कर वार्ता सूची निर्मित करने पशुपालन विभाग में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के अधिक पदों पर आई कर्मचारियों को वरीयता योग्यता के आधार पर नियमित और वर्तमान मानदेय राशि एवं प्रोत्साहन राशि बीमा लाभ को स समय भुगतान व्यवस्था सरल करने की मांग सरकार से की है

विद्यायक ने डागरा पंचायत के माड़ादाग गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क के तहत किया सड़क का शिलान्यास

Image
 नौडीहा बाजार:प्रखंड क्षेत्र के डगरा पंचायत अंतर्गत नौडीहा बाजार मुख्य सड़क से ग्राम माड़ादाग बृजमोहन सिंह के घर से बाबा बीर कुँवर तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास छतरपुर पाटन विधायक पुष्पा देवी ने  पूजा पाठ एवं नारियल फोड़कर किया बता दें कि ये सड़क आजादी के बाद से अब तक सड़क  नही  बन सका था ये सड़क बन जाने से स्थानीय ग्रामीणों को आने-जाने मेंं सहूलियत मिलेगी कार्य  से प्रभावित होकर राजू यादव बीजेपी  में शामिल हुए मौजूद ग्रामीण महिलाओं ने क्षेत्रीय विधायक को फूल माला देकर समानित की किया। इस मौके मण्डल अध्यक्ष काशी प्रसाद, पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष पाठक,पूर्व मुखिया राजेन्द्र यादव, डागरा पंचयात के मुखिया,पार्वती देवी,समाज सेवी बिनोद सिंह, नसरुल्लाह अंसारी, शकर यादव,अशोक तिवारी, लालबिहारी यादव , रौशन सिंह के अलावे कई ग्रामीण जनता मौजूद रहे।

इस स्वतंत्रता दिवस एक वृक्ष शहिद के नाम कार्यक्रम चलाकर किया जाएगा वृक्षारोपण

Image
नौडीहा बाजार: नौडीहा प्रखण्ड कार्यालय में आज स्वतंत्रता दिवस की शुभ अवसर पर झण्डा तोलन का समय सारणी और अन्य कार्यक्रमों को लेकर बैठे की गई हैं बैठक मे स्वतंत्रता दिवस पर प्रखंड कार्यालय में सुबह 9:00 बजे थाना परिसर में 9:20 और सदर अस्पताल में 9:40 में झण्डा तोलन करने का निर्णय लिया गया उसके बाद एक वृक्ष शहीद के नाम कार्यक्रम चलाकर प्रखंड कार्यालय और थाना परिषद में दर्जनो वृक्षारोपण किया जाएगा तत्पश्चात बारा मोड़ के पास वीर शहीद जवान के मूर्ति पर माल्यार्पण करने का निर्णय लिया गया इस मौके पर बीडीओ शुभम बेला टोपन सीओ मनोहर लिंडा थाना प्रभारी अमित द्विवेदी जिला परिषद सदस्य सुदामा प्रसाद आवास कोऑर्डिनेटर नीतीश खत्री , पंचायत सचिव विनोद राम, प्रमुख रेशम कुमारी डॉक्टर दिलीप कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए

कर्नल संजय ने कहां जीत पक्की है लोगों तक अपने विचार पहुंचाएं

Image
 पिपरा पलामू - पिपरा प्रखंड क्षेत्र के खेल मैदान में किसान नेता कर्नल संजय सिंह ने सैकड़ो कार्यकर्ता एवं समर्थकों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनाई. बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने राय दिए. कर्नल संजय सिंह बीजेपी पार्टी से जुड़े हुए हैं. भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी बैठक में उपस्थित थे. कुछ लोगों के मन में पार्टी के टिकट को लेकर संसय बना हुआ है. वहीं कुछ का कहना है कि पार्टी टिकट दे या ना दे हमारा नेता कर्नल संजय सिंह ही है यह हमारे बीच में हमेशा बने रहते हैं. वही कर्नल संजय सिंह ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा. चाहे चुनाव निर्दलीय ही क्यों ना लड़ना पड़े. मेरा जीवन का एकमात्र उद्देश्य लोगों की सेवा करना. आज पिपरा से में चुनावी बिगुल फूंक रहा हूं. काफी कम समय बचा हुआ है. आप सभी समर्थक जोरो से अपने कार्य में लग जाएं. वही संवाददाता द्वारा कहा गया की हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा चुनाव का टिकट बटवारा का समीकरण उलझ गया है भाजपा के टिकट या भाजपा समर्थित उम्मीदवार बनने के लिए पांच से ऊपर विधानसभा के नेता जोर अजमाइश कर रहे है...

उत्पाद विभाग की हरिहरगंज इलाके में छापेमारी,14000 किलो ग्राम जावा महुआ व 520 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त*

Image
हरिहरगंज : उपायुक्त के निर्देश पर रविवार को  सशस्त्र बल तथा पथरा पिकेट के सहयोग से हरिहरगंज थाना अंतर्गत  भाँवर और मंगरदहा ग्राम में  संचालित अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी।छापामारी के क्रम में संचालित अवैध चुलाई शराब भट्टी,जावा महुआ,उपकरण को विनष्ट किया गया।अवैध शराब बनाने के आरोप मे संलिप्त अवैध चुलाई शराब कारोबारियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है। छापामारी दल में अवर निरीक्षक उत्पाद हुसैनाबाद,अमित कुमार सिंह, पथरा पिकेट प्रभारी,सशस्त्र गृह रक्षक बल शामिल थे।

अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ छतरपुर में छापेमारी

Image
छत्तरपुर :अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम को लेकर उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक में छतरपुर में शनिवार की रात्रि 8:00 बजे थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद,खान निरीक्षक हरेंद्र गुप्ता एवं शुभम कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया।छापेमारी अभियान के दौरान अवैध रूप से चिप्स पत्थर ले जा रहे चार हाइवा को जप्त किया गया एवं अवैध कारोबार में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई आरंभ कर दी गयी। *क्या है मामला*  उपायुक्त शशि रंजन के द्वारा पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण नहीं हो जिसको लेकर छतरपुर में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद एवं खान निरीक्षक हरेंद्र गुप्ता एवं शुभम कुमार के नेतृत्व में शनिवार को रात्रि 8:00 बजे छापेमारी अभियान चलाया गया,छापेमारी अभियान के दौरान छतरपुर मैं चार हाइवा को चिप्स एवं पत्थर ले जाते पाया गया,इसके बाद थाना प्रभारी एवं खान निरीक्षक के द्वारा चालक से कागजात की मांग की गई परंतु चालक द्वारा किसी भी प्रकार की कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया जिस...

खेती करने के दौरान जहरीला सर्प डंसने से किसान की मौत ,गांव मे छाया मातम।, नौडीहा बाजार

Image
नौड़ीहा बाजार:  नावाटांड पंचायत के 54 वर्षीय राजकुमार यादव उर्फ़ नेपाली यादव पिता दर्शनी यादव करीब 5 बजे संध्या मे अपने खेत की जोताई करने के क्रम मे जहरीला सर्प ने डंस लिया आनन -फानन मे मृतक के परिजनों ने बेहतर  इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर ले गया। जहा इलाज दौरान मौत हो गया, सर्प की पहचान नहीं हो पाया। मृतक के दो पुत्र मनोज यादव उम्र 32 वर्ष पप्पू यादव उम्र 28 वर्ष के है मृतक के शव को कब्ज़ा मे लेकर पुलिस प्रशासन अत्यंत परीक्षण के लिए सदर अस्पताल मेदिनीनगर भेज दिया।घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया पति अलोक यादव ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना व ढाढस बंधाया और  कहा कि मृतक के परिजनों मिलने वाली सरकारी लाभ एवं हर संभव सहयोग करने की बात कही

शराब कारोबारी को पकड़ पिपरा पुलिस ने भेजा जेल

Image
पिपरा पलामू - पुलिस अधीक्षक महोदय से गुप्त सूचना मिली कि होलया मोड से कुंड के तरफ जाने वाले निर्माणधीन सड़क के रास्ते एक ऑलटो वाहन से शराब लोड कर बिहार की तरफ ले जाने वाला है अगर त्वरित कार्रवाई की जाए तो अपराधियों को शराब के साथ पकड़ा जा सकता है सूचना प्राप्त होने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर छापामारी अभियान चलाया गया छापामारी अभियान में पिपरा थाना प्रभारी बिमल कुमार के साथ पिपरा पुलिस बल के जवान भी शामिल थे. ऑलटो कार के आगे एक पल्सर बाइक शराब कारोबारी को रास्ता क्लियर बताने के लिए आगे आगे चल रही थी. पुलिस को देखकर दोनों गाड़ियां भागने लगी ज़िसके बाद उनका पीछा कर पकड़ लिया गया. कुल 21 कार्टून देसी शराब प्रत्येक कार्टून में 48 बोतल शराब टनका कंपनी लिखा हुआ बरामद किया गया. . पिपरा थाना कांड संख्या 33/24 दर्ज कर शराब कारोबारी युवराज सिंह पिता शैलेश सिंह सिमरी जेयतीया विकास कुमार पिता बालस्वरूप यादव चिरौली दोनों थाना नबीनगर बिहार धीरज कुमार पिता स्व जगनारायण चंद्रवंशी मुंगीया थाना टंडवा दीपक कुमार यादव पिता विनोद यादव ग्राम बरदाग पिपरा थ...

अक्तूबर से शुरू हो जायेगा हरिहरगंज शहरी स्वास्थ्य केंद्र: कमलेश

Image
पिपरा,पलामू:नगर पंचायत क्षेत्र हरिहरगंज में शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र स्वीकृत है, अक्तूबर 2024 से पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में संचालन किया जायेगा। उक्त बातें हरिहरगंज हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कही। श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने गत दिनों इस विषय को विधानसभा में रखने का काम किया था। हरिहरगंज शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र 2023 में ही स्वीकृत है। सरकार की गलती से हरिहरगंज की जगह हुसैनाबाद अंकित हो गया था, जबकि हुसैनाबाद में पूर्व से ही शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र क्रियाशील है। सरकार ने विधानसभा में जवाब दिया है कि भूल सुधार ली गई है। अक्तूबर से हरिहरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र का संचालन शुरू हो जायेगा। विधायक श्री सिंह ने बताया कि वह क्षेत्र की एक एक समस्या से वाकिफ हैं। हरिहरगंज शहर के लोगों की मांग पर उन्होंने 2023 में ही शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र को स्वीकृति दिलाने का काम किया है। कुछ त्रुटी की वजह इसका संचालन शुरू नहीं कराया जा सका था। सरकार के स्तर से त्रुटि को सुधार दिया गया है। हर...

स्कॉर्पियो और बुलेट में जोरदार टक्कर दो व्यक्ति घायल, छत्तरपुर

Image
छतरपुर/नौडीहा बाजार नशे के धूत में छतरपुर से विपरीत दिशा में आ रहे स्कॉर्पियो ने नौडीहा से छतरपुर जा रहे बुलेट सवार को मारी टक्कर घटनास्थल पर एक का पैर और हाथ टूटा घायल व्यक्ति का पहचान महुराव, तरीडीह निवासी 55 वर्षीय मोख्तार अंसारी पिता शशिउल्लाह अंसारी, समसुद्दीन अंसारी 38 वर्षीय पिता नफरुद्दीन अंसारी के रूप में पहचान हुई है आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो को तोड़फोड़ की बुलेट न,JH03AB 7042 स्कॉर्पियो बिना नंबर प्लेट के दिखा जिसमें पुलिस का बोर्ड लगा हुआ है सूचना मिलते ही छतरपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जप्त कर थाने ले आया.. घायलों का छतरपुर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया।

नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगाने वाले आरोपी गिरफ्तार, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार :शाहपुर निवासी रंजीत गोस्वामी की लड़की तीन महीने पूर्व घर से भाग गए थी काफ़ी खोजबीन के बाद नही मिलने के पर 3 मई को रंजीत गोस्वामी ने थाने में लिखित आवेदन देकर अंजनी पटेल पिता सुदर्शन सिंह ग्राम झरी थाना मोहम्मदगंज पर नाबालिक को बहला फुसला कर विवाह के नियत से भागने का आरोप दर्ज किया था गिरफ्तार करने के लिए नौडीहा पुलिस प्रशासन लगातार छापेमारी कर रहे थी इसी क्रम में गुप्त सूचना एवं टेक्निकल सेल की मदद से अंजनी पटेल पिता सुदर्शन सिंह ग्राम झरी थाना मोहम्मदगंज जिला पलामू को उनके घर से कल दिनांक 1/8 /2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया पीड़िता कौशिक कुशल बरामद किया गया है तथा इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है तुम्हें छापेमारी दल में थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी अनुसंधानकर्ता आशीष कुमार सहित अन्य पुलिस बल जवान शामिल थे

हॉकी इंडिया के महासचिव पिपरा पलामू के भोलानाथ पेरिस रवाना

Image
पिपरा पलामू - पलामू जिलावासियों को लगातार तीसरे ओलंपिक में पहुंच. पिपरा पलामू के भोलानाथ सिंह ने गौरवान्वित होने का मौका दिया है. पेरिस में चल रहे ब्रह्मांड के सबसे बड़ा खेल का महाकुंभ ओलंपिक खेल में भारत के हॉकी टीम के खिलाड़ी सहित कुल 117 एथलिट भाग ले रहे हैं. लंदन ओलंपिक में भोलानाथ सिंह भारतीय कुश्ती संघ के उपाध्यक्षके रूप में शामिल हुए थे. जहां पर कुश्ती के खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था. झारखंड राज्य में कुश्ती का उपज भोलानाथ सिंह के परिवार से हुआ है. भोलानाथ सिंह के चाचा स्वर्गीय मथुरा सिंह पहलवान अपने समय के देश स्तर के पहलवान थे . टोक्यो ओलंपिक में भी भोलानाथ सिंह हॉकी एवं कुश्ती दोनों खेलों से जुड़े हुए थे. वर्तमान में वह एशियन हॉकी संघ के उपाध्यक्ष के साथ-साथ झारखंड हॉकी के अध्यक्ष एवं भारतीय हॉकी के महासचिव हैं उनके महासचिव बनने के बाद झारखंड में हॉकी के बड़े-बड़े आयोजन कराए गए हैं. उनके मार्गदर्शन में ही भारत में हॉकी विश्व कप का भी आयोजन कराया गया था. भोलानाथ सिंह एक कुशल संघ के संचालक हैं. उन्हें खिलाड़ियों की अच्छी परख है दूरभाष पर बातचीत के दौरान ...