डीटीओ ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन

पीपरा/पलामू। पीपरा प्रखंड क्षेत्र के सरैया पंचायत सचिवालय परिसर में आपकी योजना, आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र यादव, सीओ जितेंद्र कुमार, मुखिया प्रतिनिधि विकाश तिवारी तथा उप मुखिया संगीता सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में डीटीओ ने कहा कि झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए उन्होंने लोगों से न नियमानुसार आवेदन जमा करना जरूरी बताया। इस दौरान लगे स्टॉल का अधिकारियों ने निरीक्षण के साथ ही परिसंपत्तियों का वितरण किया।इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कई स्टॉल लगाए गए थे। वहीं ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं से संबंधित सैकड़ों आवेदन जमा किए। मौके पर पंसस दिनेश पासवान, बीटीएम रंजित कुमार, शिक्षक उदय भारती, धर्मेंद्र गुप्ता, दीपेश कुमार, अनिल कुमार आलोक कुमार सहित कई जन प्रतिनिधि और कर्मी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत