इस स्वतंत्रता दिवस एक वृक्ष शहिद के नाम कार्यक्रम चलाकर किया जाएगा वृक्षारोपण

नौडीहा बाजार: नौडीहा प्रखण्ड कार्यालय में आज स्वतंत्रता दिवस की शुभ अवसर पर झण्डा तोलन का समय सारणी और अन्य कार्यक्रमों को लेकर बैठे की गई हैं बैठक मे स्वतंत्रता दिवस पर प्रखंड कार्यालय में सुबह 9:00 बजे थाना परिसर में 9:20 और सदर अस्पताल में 9:40 में झण्डा तोलन करने का निर्णय लिया गया उसके बाद एक वृक्ष शहीद के नाम कार्यक्रम चलाकर प्रखंड कार्यालय और थाना परिषद में दर्जनो वृक्षारोपण किया जाएगा तत्पश्चात बारा मोड़ के पास वीर शहीद जवान के मूर्ति पर माल्यार्पण करने का निर्णय लिया गया इस मौके पर बीडीओ शुभम बेला टोपन सीओ मनोहर लिंडा थाना प्रभारी अमित द्विवेदी जिला परिषद सदस्य सुदामा प्रसाद आवास कोऑर्डिनेटर नीतीश खत्री , पंचायत सचिव विनोद राम, प्रमुख रेशम कुमारी डॉक्टर दिलीप कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत