विद्यायक ने डागरा पंचायत के माड़ादाग गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क के तहत किया सड़क का शिलान्यास
नौडीहा बाजार:प्रखंड क्षेत्र के डगरा पंचायत अंतर्गत नौडीहा बाजार मुख्य सड़क से ग्राम माड़ादाग बृजमोहन सिंह के घर से बाबा बीर कुँवर तक पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास छतरपुर पाटन विधायक पुष्पा देवी ने पूजा पाठ एवं नारियल फोड़कर किया बता दें कि ये सड़क आजादी के बाद से अब तक सड़क नही बन सका था ये सड़क बन जाने से स्थानीय ग्रामीणों को आने-जाने मेंं सहूलियत मिलेगी कार्य से प्रभावित होकर राजू यादव बीजेपी में शामिल हुए मौजूद ग्रामीण महिलाओं ने क्षेत्रीय विधायक को फूल माला देकर समानित की किया। इस मौके मण्डल अध्यक्ष काशी प्रसाद, पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष पाठक,पूर्व मुखिया राजेन्द्र यादव, डागरा पंचयात के मुखिया,पार्वती देवी,समाज सेवी बिनोद सिंह, नसरुल्लाह अंसारी, शकर यादव,अशोक तिवारी, लालबिहारी यादव , रौशन सिंह के अलावे कई ग्रामीण जनता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment