*पलामू - नौडीहा बाजार और सिंगरा में हुए डैकती का उद्भेदन, मामले में 5 गिरफ्तार*
पलामू - पुलिस नें गुप्त सुचना के आधार पर मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा स्थित लेफ्टिनेट अनुराग शुक्ला चौक के पास से हत्या और डकैती कांड मे संलिप्त पांच आरोपी सूरजमल पासवन, उपेंद्र पासवान, जीतेन्द्र पासवान,आशीष सोनी, गोविन्द प्रसाद की गिरफ्तारी की है . सभी गिरफ्तार अपराधी सुनसान जगह पर बने घरों को टारगेट कर रेकी करते थे इसके बाद डकैती करते थे.2 अगस्त की रात नौडीहा बाजार पिंटू सिंह के ईट भट्ठा के पास गंगा ठाकुर के घर करीब 9 बजे 8 से 9 की संख्या गैंग के लोग बंदूक के नोक पर घर के सदस्य को बंधक बनाकर घर में डकैती किया था इस घटना को एसएसपी न्यूज ने प्रमुखता के साथ चलाया था ताकि ऐसी घटना फिर कभी ना हो लोग सतर्क रहें उसके बाद इसी गैंग ने 22 अगस्त को सिंगरा में पुलिस जवान के घर और उसके भाई के घर डकैती की थी यह गैंग बिहार के गया औरंगाबाद और पलामू के हुसैनाबाद हैदरनगर के 12 अपराधियों का गैंग था वही लूट के गहनो को आशीष सोनी का दुकान श्री राम ज्वेलर्स मे करते थे बिक्री. पुलिस नें सभी अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, छः ज़िंदा गोली किया है बरामद. आपको बता दे की गिरफ्तार अपराधी जितेन्द्र पासवान पूर्व मे टीपीसी नक्सली संगठन का एरिया कमांडर भी रह चूका है और 14 वर्ष का सजा भी काट चूका है वही सभी गिरफ्तार अपराधी विभिन्न कांडो का मुख्य अभियुक्त भी है.इस घटना के बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन किया और मामले में छापेमारी शुरू की. पुलिस की छापेमारी में गिरोह से जुड़े हुए बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले सूरजमल पासवान, गया के गुरुआ के रहने वाले उपेंद्र पासवान, पलामू के हैदरनगर के रहने वाले जितेंद्र पासवान और हुसैनाबाद के झरगड़ा के रहने वाले गोविंद प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया.इसके अलावा गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने डकैती का सामग्री खरीदने वाले आशीष सोनी नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया अभी बिहार का एक सोनार भी पुलिस की रडार पर है
एसडीपीओ मणि भूषण,सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय के नेतृत्व मे हुई कारवाई.एसपी रिष्मा रमेशन नें प्रेसवार्ता कर मामले की दी है जानकारी.
Comments
Post a Comment