पशुपालन विभाग के एआई कर्मचारी हड़ताल पर , नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार: पशुपालन विभाग ने पशुओ की देखभाल, चिकित्सा टीकाकरण आवश्यकता अनुसार इलाज और कृत्रिम गर्भधान करने की उद्देश्य से एआई यानी कृत्रिम गर्भाधान के लिए कर्मचारियों की मानदेय पर नियुक्ति की गई थी मांगों के समर्थन में झारखंड पशुपालन विभाग एआई कर्मचारी संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए जिसमें नौडीहा के एआई कर्मचारी अशोक कुमार भी हड़ताल पर हैं बता दे कि न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय निर्धारित हो एवं 2019 से बकाया राशि भुगतान करने पशुपालन विभाग में वर्षों से कार्यरत आई कर्मचारियों की नियमावली तैयार कर वार्ता सूची निर्मित करने पशुपालन विभाग में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के अधिक पदों पर आई कर्मचारियों को वरीयता योग्यता के आधार पर नियमित और वर्तमान मानदेय राशि एवं प्रोत्साहन राशि बीमा लाभ को स समय भुगतान व्यवस्था सरल करने की मांग सरकार से की है
Comments
Post a Comment