शराब कारोबारी को पकड़ पिपरा पुलिस ने भेजा जेल

पिपरा पलामू - पुलिस अधीक्षक महोदय से गुप्त सूचना मिली कि होलया मोड से कुंड के तरफ जाने वाले निर्माणधीन सड़क के रास्ते एक ऑलटो वाहन से शराब लोड कर बिहार की तरफ ले जाने वाला है अगर त्वरित कार्रवाई की जाए तो अपराधियों को शराब के साथ पकड़ा जा सकता है सूचना प्राप्त होने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर छापामारी अभियान चलाया गया छापामारी अभियान में पिपरा थाना प्रभारी बिमल कुमार के साथ पिपरा पुलिस बल के जवान भी शामिल थे. ऑलटो कार के आगे एक पल्सर बाइक शराब कारोबारी को रास्ता क्लियर बताने के लिए आगे आगे चल रही थी. पुलिस को देखकर दोनों गाड़ियां भागने लगी ज़िसके बाद उनका पीछा कर पकड़ लिया गया. कुल 21 कार्टून देसी शराब प्रत्येक कार्टून में 48 बोतल शराब टनका कंपनी लिखा हुआ बरामद किया गया. . पिपरा थाना कांड संख्या 33/24 दर्ज कर शराब कारोबारी युवराज सिंह पिता शैलेश सिंह सिमरी जेयतीया विकास कुमार पिता बालस्वरूप यादव चिरौली दोनों थाना नबीनगर बिहार धीरज कुमार पिता स्व जगनारायण चंद्रवंशी मुंगीया थाना टंडवा दीपक कुमार यादव पिता विनोद यादव ग्राम बरदाग पिपरा थाना को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार