कर्नल संजय ने कहां जीत पक्की है लोगों तक अपने विचार पहुंचाएं
पिपरा पलामू - पिपरा प्रखंड क्षेत्र के खेल मैदान में किसान नेता कर्नल संजय सिंह ने सैकड़ो कार्यकर्ता एवं समर्थकों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनाई. बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने राय दिए. कर्नल संजय सिंह बीजेपी पार्टी से जुड़े हुए हैं. भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी बैठक में उपस्थित थे. कुछ लोगों के मन में पार्टी के टिकट को लेकर संसय बना हुआ है. वहीं कुछ का कहना है कि पार्टी टिकट दे या ना दे हमारा नेता कर्नल संजय सिंह ही है यह हमारे बीच में हमेशा बने रहते हैं. वही कर्नल संजय सिंह ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा. चाहे चुनाव निर्दलीय ही क्यों ना लड़ना पड़े. मेरा जीवन का एकमात्र उद्देश्य लोगों की सेवा करना. आज पिपरा से में चुनावी बिगुल फूंक रहा हूं. काफी कम समय बचा हुआ है. आप सभी समर्थक जोरो से अपने कार्य में लग जाएं. वही संवाददाता द्वारा कहा गया की हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा चुनाव का टिकट बटवारा का समीकरण उलझ गया है भाजपा के टिकट या भाजपा समर्थित उम्मीदवार बनने के लिए पांच से ऊपर विधानसभा के नेता जोर अजमाइश कर रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि किसे टिकट मिलता है और कौन निर्दलीय लड़ता है. इन सब बातों को जानकर कुछ भाजपा कार्यकर्ता निराश भी है.इस बैठक में लाल बहादुर सिंह कपिल देव राम प्रोफेसर रामजी राम महेंद्र सिंह विमलेश सिंह सागर सिंह राहुल रंजन लखन यादव सुनील यादव प्रयाग राम पुरुषोत्तम सिंह लव सिंह सुनील मेहता मुखिया भोला सिंह भाजपा महामंत्री चंदन सिंह सांसद प्रतिनिधि मथुरा गुप्ता वीरेंद्र सिंह लक्ष्मण चंद्रवंशी सतनारायण यादव प्रमोद यादव दरोगा यादव रमेश चंद्रवंशी अनिल मेहता घनश्याम विश्वकर्मा सोनू ठाकुर सुजीत पासवान प्रभु राजवंशी कृष्णा साव अंशु मिश्रा मोती सिंह माकून उराव प्रिंस सिंह छोटू सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित हुए थे.
Comments
Post a Comment