Posts

Showing posts from January, 2024

छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत स्वीकृत 3 सड़कों का शिलान्यास

Image
नौडीहा बाजार:आज छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत स्वीकृत 3 सड़कों 1. छतरपुर प्रखंड में मसिहानी से बगैया तक 5.515 किलोमीटर एवं नौडीहा बाजार प्रखंड में दो सड़कों (2) बारा मोड़ से महुअरी वाया लक्ष्मीपुर तक 7.501 किलोमीटर (3) शाहपुर से लकडाही तक 5.91 किलोमीटर के कुल लागत 13 करोड़ 41 लाख 41 हजार रुपए निर्माण कार्य का शिलान्यास माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम एवं विधायक श्रीमती पुष्पा देवी के साथ संयुक्त रूप से शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के उपरांत नौडीहा बाजार प्रखंड के ग्राम शाहपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इसके साथ ही माननीय सांसद ने कहा कि केन्द्रीय अवसंरचना निधि (CRIF) से (1) हरिहरगंज के कटैया मोड़ से बेलाघाट तक 11 किलोमीटर (2) नौडीहा बाजार प्रखंड के सरईडीह डगरा होते हुए बिहार सिवाना नवीगढ़ तक 10 किलोमीटर (3) छतरपुर प्रखंड के डुडुर हेसाग होते हुए छुछुईया तक 5 किलोमीटर (4) छतरपुर प्रखंड के कुरकुट्टा मोड़ कव्वल होते हुए बाघमारा तक 7 किलोमीटर (5) पाटन प्रखंड के तीसीबार से बुढ़ी-बुका-चेतमा-सरईडीह (दो प...

पंडवा में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ले प्रखंड हुआ राममय

Image
 (पलामू): अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल है। पड़वा प्रखंड के मझीगांव व कठौतिया में राम दरबार झांकी निकाली गई। वहीं टूनटूनिया शिव मंदिर, झरना शिव मंदिर मुरमा, दूर्गा मंदिर कजरी , देवी मंदिर बासु , हनुमान गढ़ी पंडवा,पतरा,कजरमा,दुलही, लोहड़ी, लोहड़ा,बनखेता, भुसरा सहित दर्जनों गांवों में अखंड , जुलूस, झांकी के साथ भंडारा का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंडवा सीओ हलधर कुमार सेठी खुद विभिन्न जगहों का जायजा लिया। कजरी में उप प्रमुख धर्मवीर सिंह ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। वर्षों इंतजार के बाद हम सभी को यह दिन देखने को मिला है। उन्होंने प्रखंड वासियों से अपील की के इस दिन को शांतिपूर्ण ढंग से उत्साह के साथ उत्सव के रूप में मनाएं। इस मौके पर युवा समाजसेवी महाराणा प्रताप सिंह, अशोक प्रसाद, वशिष्ठ रजक,गोविंद रजक , संतोष प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

पंडवा में ध्वजारोहण को ले समय निर्धारित

Image
 पंडवा (पलामू): 75 वां गणतंत्र दिवस को ले प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालय में ध्वजारोहण करने को ले शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय पंडवा के सभागार में बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में ध्वजारोहण को ले विचार विमर्श किया गया। जिसमें विभिन्न कार्यालय मे ध्वजारोहण का समय निर्धारित किया गया। प्रखंड कार्यालय पंडवा में ध्वजारोहण का समय प्रातः 8:30 बजे, पंडवा थाना में 9:00 बजे, सभी विद्यालय में प्रातः 10 बजे, सभी पंचायत सचिवालय में 10:40 बजे, स्टेट बैंक शाखा पंडवा , ग्रामीण बैंक पंडवा व कोलियरी मोड़ में 10 बजे निर्धारित किया गया। इस मौके पर प्रमुख गीता मेहता,सीओ हलधर कुमार सेठी, प्रधान सहायक बसंत राजू मिंज, अभिषेक सिंह, नाजीर संजीव कुमार गुप्ता,मुखिया कमला देवी, सुनिता देवी, सिंधु देवी,सुमित्रा देवी, पंचायत समिति सदस्य ललिता देवी जेपीएस मनोज कुमार मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि वशिष्ठ मेहता शिक्षिका अंजलि सेंगर, ओमप्रकाश सिंह, पंचायत सचिव कुसुम लता, कुसुम भारती, अजय कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

बाबा विश्वकर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, उद्घाटन मैच में गोल्हना ने सखुआ को हराया

Image
बाबा विश्वकर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट हिन्डालको के मैदान में सोमवार को शुरू हुआ। इसका उद्घाटन पाटन छतरपुर विधानसभा के भावी विस प्रत्याशी लक्ष्मी रवि, उप प्रमुख धर्मवीर सिंह, समाजसेवी महाराणा प्रताप ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। उद्घाटन मैच सखुआ व गोल्हना के बीच खेला गया। जिसमें गोल्हना की टीम ने सखुआ को 6 विकेट से हराया। समारोह की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष विमलेश विश्वकर्मा ने की। संचालन उपाध्यक्ष इन्द्रजीत विश्वकर्मा ने किया। मौके पर लक्ष्मी रवि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन संसाधन के अभाव में युवाओं का प्रतिभा कुंठित हो जा रहा है। शासन प्रशासन द्वारा पड़वा प्रखण्ड में अभी तक एक भी खेल मैदान का निर्माण नहीं कराया जाना इस बात को सिद्ध करता है कि शासन में बैठे लोगों को ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के प्रतिभा को निखारने के प्रति संवेदनशील नहीं है। इस मौके पर भाजपा नेत्री पिंकी विश्वकर्मा, आजसू के अशोक विश्वकर्मा,माले नेता प्रदीप विश्वकर्मा, पंकज मेहता, योगेन्द्र मेहता,कुलदीप गुप्ता, दिलीप विश्वकर्मा, सचिन गुप्ता, मुकेश सिंह, ...

पहले ही प्रयास में शिक्षक की बेटी प्रियांशु बनीं ऑफिसर, शिक्षक समाज में खुशी की लहर

Image
हरिहरगंज पलामू । मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती कहावत को चरितार्थ करते हुए पिपरा प्रखंड क्षेत्र के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय विश्रामपुर पिठौरा के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार उपाध्याय की पुत्री प्रियांशु कुमारी ने पहले ही प्रयास में ही 68 वीं बीपीएससी की परीक्षा क्रैक की है। इस सफलता से घर सहित परिचितों में खुशी का माहौल है। वहीं शिक्षकों में हर्ष है। इस सफलता से हर्षित प्रियांशु के पिता शिक्षक सुनील कुमार उपाध्याय ने कहा कि उनकी बेटी ने सफलता का परचम लहराकर पूरे शिक्षक समाज को गौरान्वित किया है। माता गिनिता देवी एक कुशल गृहिणी एवं पिता झारखंड सरकार में सरकारी शिक्षक है। प्रियांशु की प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 1 से 10 तक रोटरी स्कूल डाल्टेनगंज मेदिनीनगर से, इंटरमीडिएट विज्ञान की शिक्षा डीएवी स्कूल मेदिनीनगर से एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई जीएलए कॉलेज से प्राप्त की है। प्रियांशु ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दी है। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। कड़ी मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं है। बता दें कि उनके माता-पिता मूल रूप से बिह...

पलामू पंचायत सचिव संघ की बैठक कल

Image
संवाद सूत्र,पंडवा (पलामू): पलामू जिला पंचायत सचिव संघ की बैठक रविवार 14 जनवरी को 11:00 बजे से ताइद सेड मेदिनीनगर में होगी । उक्त जानकारी संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कार्यरत पंचायत सचिव समेत सेवानिवृत्त हमारे साथी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने पलामू जिले के सभी 21 प्रखंडों में नवनियुक्त ,कार्यरत व सेवानिवृत्त पंचायत सचिव को इस बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। ताकि उनकी समस्याएं को ध्यान में रखते हुए हल करने का संघ स्तर से निर्णय लिया जा सके।

प्रशिक्षु डीएसपी ने लिया पंडवा थाना का प्रभार

Image
पलामू जिले अंतर्गत पंडवा थाना में प्रशिक्षु डीएसपी राजेश यादव ने शुक्रवार को पंडवा थाना का प्रभार लिया। प्रशिक्षु डीएसपी राजेश यादव ने कहा कि पंडवा थाना मे दो माह प्रशिक्षण के रूप मे कार्य करना है।उन्होंने बताया कि पलामू एसपी के निर्देश पर एसआई नकुल साह के सामंजस्य से मामले का निष्पादन किया जायेगा। कहा कि मेरा प्रयास पंडवा थाना क्षेत्र के जनता को भय मुक्त वातावरण मिले।

मकर संक्रांति के अवसर पर कोकरसा के टेढ़वा शिव मंदिर में लगेगा मेला

Image
पड़वा:मकर संक्रांति के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के कोकरसा टोला तेलियाही के टेढ़वा शिव मंदिर के प्रांगण में 14 जनवरी को मेला का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी शिव मंदिर डेम बांध समिति के उपाध्यक्ष सह राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड पंडवा उपेंद्र कुमार मेहता ने दी। कहा कि मंदिर प्रांगण में वर्षों से मेला का आयोजन होते आ रहा है। इससे आस पास के व्यापारी लाभान्वित होंगे।इस मेले को सफल बनाने में विमल कुमार बनपर, योगेंद्र मेहता, पारसनाथ मेहता, कुलदीप मेहता सहित ग्रामीण तन मन धन से लगे हुए हैं।

विद्यालय में मेनू के अनुसार नहीं मिलता है भोजन, छात्रों को एक भी दिन नहीं मिला है राजी का लड्डू

Image
 पिपरा(पलामू): पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती न्यू प्राथमिक विद्यालय पिठारी में छात्रों को भोजन में एक भी दिन राजी का लड्डू नहीं मिला है । जबकि इसके लिए विभाग द्वारा नवंबर 2023 में ही सभी विद्यालय को राशि उपलब्ध करा दी गई थी । बावजूद एमडीएम में विभागीय मेनू का पालन नहीं किया जा रहा है। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय पिठारी में दोपहर 1:35 बजे शिक्षक अनुपस्थित थे । रसोईया पानपति देवी करीब एक दर्जन छात्रों को दाल चावल खिलाते देखी गई । भोजन में सब्जी नहीं होने की बात पर उसने कहा कि उसे जो मिलता है । वही बनाती है कभी-कभी अंडा दिया जाता है । जबकि तीसरी कक्षा की ज्ञानती कुमारी रीमा कुमारी रूपा कुमारी सहित कई छात्रों ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है । खाना में सिर्फ दाल चावल तथा कभी-कभी खिचड़ी मिलता है । उन लोगों को अंडा तथा लड्डू खाने के लिए नहीं मिलता है । इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन पाल ने बताया कि वे विद्यालय में एकमात्र शिक्षक हैं । मीटिंग में बीआरसी पिपरा गए थे । वहीं बीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि सभी विद्यालय को एमडीएम में प्र...

अतिक्रमण व नाली की गंदगी से परेशान है बरदाग के लोग

Image
 (पलामू): पिपरा प्रखंड क्षेत्र के मधुबाना पंचायत अंतर्गत बरदाग गांव के लोग गलियों में हो रहे अतिक्रमण तथा गंदगी के कारण काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं । गांव में नालियों का पानी निकालने का समुचित साधन नहीं होने के कारण गंदा पानी पीसीसी सड़क पर बहते रहता है । इससे ग्रामीणों के समक्ष आवागमन करने की समस्या उत्पन्न हो गई है । इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी पिपरा को आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया है । करीब डेढ़ सौ ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त दिए गए आवेदन में कहा गया है कि कुछ लोग गांव की गलियों का अतिक्रमण कर रास्ता पर नालियों का गंदा पानी बहाते हैं । इससे हमेशा आपस में नोंक-झोंक होते रहता है । तथा कई बार मारपीट की संभावना हो जाती है। ग्रामीणों ने बीडीओ से गांव की गलियों में हुए अतिक्रमण को मुक्त कराने तथा नाली का गंदा पानी निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है । मांग करने वालों में रामाश्रय यादव, मुलायम यादव,भरत शर्मा,प्रदीप पासवान, सतेंद्र यादव,कमलेश यादव, राजकुमार यादव, यमुना सिंह, टुनटुन शर्मा, विनोद पासवान, रामचंद्र यादव, राजमोह...

छतरपुर विधायक पुष्पा देवी के काफिले पर हमला मामले में 4 नामजद सहित 13 लोग गिरफ्तार*

Image
छतरपुर की बीजेपी विधायक पुष्पा देवी और पूर्व सांसद मनोज कुमार के काफिले पर हमला मामले में पलामू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, 9 जनवरी को छतरपुर थानश्रेक्ष अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 98 बाईपास के उदयगढ़ मोड़ के पास बीजेपी विधायक पुष्पा देवी और पूर्व सांसद मनोज कुार के काफिले पर हमला किया गया था। हमले में पुष्पा देवी के 2 अंगरक्षकों औऱ कुछ कार्यकर्ताओं को चोट लगी थी। मामले में विधायक ने छतरपुर थाना में केस दर्ज कराया था। पलामू पुलिस ने 4 नामजद सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।  *पुलिस ने 4 नामजद सहित 13 लोगों को किया गिरफ्तार*  पुलिस ने नामजद अभियुक्त प्रदीप कुमार यादव, विजेंद्र यादव, लालबाबू यादव और प्रदीप कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा पुलिस ने मनीष प्रजापति, मंगलदीप कुमार, सनोज यादव, पवन कुमार यादव, रवि यादव, प्रमोद यादव, दीपक जायसवाल, राकेश सिंह और गुड्डू कुमार पटेल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके खिलाफ राष्ट्रीय राजमार्ग में आवागमन अवरुद्ध करने, सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने, पुलिस बल पर जानलेवा करने के आरोप में 38 नामजद और 150 अ...

जर्जर पथ को अपने निजी खर्च पर कराया मरम्मत , पड़वा

Image
(पलामू ): पंडवा प्रखंड क्षेत्र के मानआहर से मझीगांव पथ पिछले कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है। जिससे इस रोड से होकर आधा दर्जन गांवों छेछौरी , मझीगांव, डुमरी, रबदी, चिल्ही, चिल्ही बरवाडीह के लोग आवागमन करते हैं।इस रोड का निर्माण 2013 में एस डी कंस्ट्रक्शन के द्वारा करवाया गया था । जिसकी अनियमितता की जांच 2016 में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा करवाया गया था। तब से अब तक इस पथ में निर्माण कार्य बाधित है। इस रोड की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है जिससे लोगों को पैदल चैनल पाना भी मुश्किल है इसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी फहीम हुसैन ने अपने निजी खर्चे से मानआहर से मध्य विद्यालय लामी तक लगभग डेढ़ किलोमीटर पथ कि मरम्मती अपने निजी खर्च पर कराया है।इस मौके पर सरताज हुसैन, सुबास सिन्हा व सदाम हुसैन उपस्थित थे।

पंचायत सचिवालय में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं जांच का आयोजन, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार के नवाटाड पंचायत सचिवालय में आज निदान सेवा सदन ट्रस्ट के निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसका मुख्य अतिथि पंचायत के मुखिया निर्मला देवी एवं ट्रस्ट के सदस्यों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया आज कैंप में आंख की जांच कर मोतियाबिंद की रोगी की पहचान की गई सभी रोगी ऑपरेशन करने हेतु निशुल्क लेस्लीगंज जाकर अपना मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराएंगे