अतिक्रमण व नाली की गंदगी से परेशान है बरदाग के लोग

 (पलामू): पिपरा प्रखंड क्षेत्र के मधुबाना पंचायत अंतर्गत बरदाग गांव के लोग गलियों में हो रहे अतिक्रमण तथा गंदगी के कारण काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं । गांव में नालियों का पानी निकालने का समुचित साधन नहीं होने के कारण गंदा पानी पीसीसी सड़क पर बहते रहता है । इससे ग्रामीणों के समक्ष आवागमन करने की समस्या उत्पन्न हो गई है । इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी पिपरा को आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया है । करीब डेढ़ सौ ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त दिए गए आवेदन में कहा गया है कि कुछ लोग गांव की गलियों का अतिक्रमण कर रास्ता पर नालियों का गंदा पानी बहाते हैं । इससे हमेशा आपस में नोंक-झोंक होते रहता है । तथा कई बार मारपीट की संभावना हो जाती है। ग्रामीणों ने बीडीओ से गांव की गलियों में हुए अतिक्रमण को मुक्त कराने तथा नाली का गंदा पानी निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है । मांग करने वालों में रामाश्रय यादव, मुलायम यादव,भरत शर्मा,प्रदीप पासवान, सतेंद्र यादव,कमलेश यादव, राजकुमार यादव, यमुना सिंह, टुनटुन शर्मा, विनोद पासवान, रामचंद्र यादव, राजमोहन सिंह, सुरेन्द्र रजक, सीताराम यादव, रामचंद्र बैठा, अवधेश यादव, विकास पासवान, राजेन्द्र पासवान,सुनेश्वर यादव सहित सैंकड़ों लोग का नाम शामिल है।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार