पंडवा में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ले प्रखंड हुआ राममय
(पलामू): अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल है। पड़वा प्रखंड के मझीगांव व कठौतिया में राम दरबार झांकी निकाली गई। वहीं टूनटूनिया शिव मंदिर, झरना शिव मंदिर मुरमा, दूर्गा मंदिर कजरी , देवी मंदिर बासु , हनुमान गढ़ी पंडवा,पतरा,कजरमा,दुलही, लोहड़ी, लोहड़ा,बनखेता, भुसरा सहित दर्जनों गांवों में अखंड , जुलूस, झांकी के साथ भंडारा का आयोजन किया गया। इस मौके पर पंडवा सीओ हलधर कुमार सेठी खुद विभिन्न जगहों का जायजा लिया। कजरी में उप प्रमुख धर्मवीर सिंह ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। वर्षों इंतजार के बाद हम सभी को यह दिन देखने को मिला है। उन्होंने प्रखंड वासियों से अपील की के इस दिन को शांतिपूर्ण ढंग से उत्साह के साथ उत्सव के रूप में मनाएं। इस मौके पर युवा समाजसेवी महाराणा प्रताप सिंह, अशोक प्रसाद, वशिष्ठ रजक,गोविंद रजक , संतोष प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment