जर्जर पथ को अपने निजी खर्च पर कराया मरम्मत , पड़वा
(पलामू ): पंडवा प्रखंड क्षेत्र के मानआहर से मझीगांव पथ पिछले कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है। जिससे इस रोड से होकर आधा दर्जन गांवों छेछौरी , मझीगांव, डुमरी, रबदी, चिल्ही, चिल्ही बरवाडीह के लोग आवागमन करते हैं।इस रोड का निर्माण 2013 में एस डी कंस्ट्रक्शन के द्वारा करवाया गया था । जिसकी अनियमितता की जांच 2016 में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा करवाया गया था। तब से अब तक इस पथ में निर्माण कार्य बाधित है। इस रोड की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है जिससे लोगों को पैदल चैनल पाना भी मुश्किल है इसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी फहीम हुसैन ने अपने निजी खर्चे से मानआहर से मध्य विद्यालय लामी तक लगभग डेढ़ किलोमीटर पथ कि मरम्मती अपने निजी खर्च पर कराया है।इस मौके पर सरताज हुसैन, सुबास सिन्हा व सदाम हुसैन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment