पहले ही प्रयास में शिक्षक की बेटी प्रियांशु बनीं ऑफिसर, शिक्षक समाज में खुशी की लहर

हरिहरगंज पलामू । मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती कहावत को चरितार्थ करते हुए पिपरा प्रखंड क्षेत्र के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय विश्रामपुर पिठौरा के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार उपाध्याय की पुत्री प्रियांशु कुमारी ने पहले ही प्रयास में ही 68 वीं बीपीएससी की परीक्षा क्रैक की है। इस सफलता से घर सहित परिचितों में खुशी का माहौल है। वहीं शिक्षकों में हर्ष है। इस सफलता से हर्षित प्रियांशु के पिता शिक्षक सुनील कुमार उपाध्याय ने कहा कि उनकी बेटी ने सफलता का परचम लहराकर पूरे शिक्षक समाज को गौरान्वित किया है। माता गिनिता देवी एक कुशल गृहिणी एवं पिता झारखंड सरकार में सरकारी शिक्षक है। प्रियांशु की प्रारंभिक शिक्षा कक्षा 1 से 10 तक रोटरी स्कूल डाल्टेनगंज मेदिनीनगर से, इंटरमीडिएट विज्ञान की शिक्षा डीएवी स्कूल मेदिनीनगर से एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई जीएलए कॉलेज से प्राप्त की है। प्रियांशु ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दी है। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। कड़ी मेहनत के अलावा कोई विकल्प नहीं है। बता दें कि उनके माता-पिता मूल रूप से बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के उपाध्याय बीघा के निवासी हैं । उनका निवास मेदिनी नगर में भी है। प्रियांशु की सफलता पर बधाई देने वालों में शिक्षक प्रतिनिधि संतोष कुमार राय,नरेंद्र पाण्डेय,पुषेन कुमार, विनोद कुमार पांडेय, अभिलाषा कुमारी, विपिन कुमार, दुर्गेश कुमार,नीरज पाठक, मृत्युंजय सिंह,शशिकांत त्रिपाठी,चन्द्रदेव राम,अजय कुमार सिंह,नरेंद्र कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, बीपीओ ओमप्रकाश जी, पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अविनाश रंजन एवं प्रखंड अध्यक्ष सीद्धी कुमार सिंह, टेट सफल पारा शिक्षक संघ के अजय कुमार ,अनिल कुमार गुप्ता ,धनंजय कुमार सिंह, शिक्षक ललित कुमार सिंह ,सुनील कुमार, दीपक कुमार आदि सैकड़ों शिक्षक शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार