विद्यालय में मेनू के अनुसार नहीं मिलता है भोजन, छात्रों को एक भी दिन नहीं मिला है राजी का लड्डू
पिपरा(पलामू): पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती न्यू प्राथमिक विद्यालय पिठारी में छात्रों को भोजन में एक भी दिन राजी का लड्डू नहीं मिला है । जबकि इसके लिए विभाग द्वारा नवंबर 2023 में ही सभी विद्यालय को राशि उपलब्ध करा दी गई थी । बावजूद एमडीएम में विभागीय मेनू का पालन नहीं किया जा रहा है। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय पिठारी में दोपहर 1:35 बजे शिक्षक अनुपस्थित थे । रसोईया पानपति देवी करीब एक दर्जन छात्रों को दाल चावल खिलाते देखी गई । भोजन में सब्जी नहीं होने की बात पर उसने कहा कि उसे जो मिलता है । वही बनाती है कभी-कभी अंडा दिया जाता है । जबकि तीसरी कक्षा की ज्ञानती कुमारी रीमा कुमारी रूपा कुमारी सहित कई छात्रों ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है । खाना में सिर्फ दाल चावल तथा कभी-कभी खिचड़ी मिलता है । उन लोगों को अंडा तथा लड्डू खाने के लिए नहीं मिलता है । इस संबंध में पूछे जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन पाल ने बताया कि वे विद्यालय में एकमात्र शिक्षक हैं । मीटिंग में बीआरसी पिपरा गए थे । वहीं बीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि सभी विद्यालय को एमडीएम में प्रतिदिन मेनू का पालन करना अनिवार्य है । उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक का मानदेय तत्काल प्रभाव से बंद किया जाता है । साथ ही जांचोपरांत विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।
Comments
Post a Comment