मकर संक्रांति के अवसर पर कोकरसा के टेढ़वा शिव मंदिर में लगेगा मेला
पड़वा:मकर संक्रांति के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के कोकरसा टोला तेलियाही के टेढ़वा शिव मंदिर के प्रांगण में 14 जनवरी को मेला का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी शिव मंदिर डेम बांध समिति के उपाध्यक्ष सह राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रखंड पंडवा उपेंद्र कुमार मेहता ने दी। कहा कि मंदिर प्रांगण में वर्षों से मेला का आयोजन होते आ रहा है। इससे आस पास के व्यापारी लाभान्वित होंगे।इस मेले को सफल बनाने में विमल कुमार बनपर, योगेंद्र मेहता, पारसनाथ मेहता, कुलदीप मेहता सहित ग्रामीण तन मन धन से लगे हुए हैं।
Comments
Post a Comment