बाबा विश्वकर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, उद्घाटन मैच में गोल्हना ने सखुआ को हराया

बाबा विश्वकर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट हिन्डालको के मैदान में सोमवार को शुरू हुआ। इसका उद्घाटन पाटन छतरपुर विधानसभा के भावी विस प्रत्याशी लक्ष्मी रवि, उप प्रमुख धर्मवीर सिंह, समाजसेवी महाराणा प्रताप ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। उद्घाटन मैच सखुआ व गोल्हना के बीच खेला गया। जिसमें गोल्हना की टीम ने सखुआ को 6 विकेट से हराया। समारोह की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष विमलेश विश्वकर्मा ने की। संचालन उपाध्यक्ष इन्द्रजीत विश्वकर्मा ने किया। मौके पर लक्ष्मी रवि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन संसाधन के अभाव में युवाओं का प्रतिभा कुंठित हो जा रहा है। शासन प्रशासन द्वारा पड़वा प्रखण्ड में अभी तक एक भी खेल मैदान का निर्माण नहीं कराया जाना इस बात को सिद्ध करता है कि शासन में बैठे लोगों को ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के प्रतिभा को निखारने के प्रति संवेदनशील नहीं है। इस मौके पर भाजपा नेत्री पिंकी विश्वकर्मा, आजसू के अशोक विश्वकर्मा,माले नेता प्रदीप विश्वकर्मा, पंकज मेहता, योगेन्द्र मेहता,कुलदीप गुप्ता, दिलीप विश्वकर्मा, सचिन गुप्ता, मुकेश सिंह, संजय सिंह, रामलाल विश्वकर्मा, सुजीत सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार