Posts

Showing posts from September, 2021

एनएच 98 पर ट्रक-हाइवा में आमने सामने की टक्कर, हाइवा चालक की मौत-तीन जख्मी,हरिहरगंज

Image
प्रदीप मेहता की रिपोर्ट नेशनल हाइवे 98 मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बेलौदर मोड़ पर गुरूवार की देर शाम एक ट्रक और हाइवा में आमने सामने की टक्कर हो गयी। इस घटना में हाइवा के चालक जयप्रकाश मेहता  40 की मौत हो गयी, जबकि ट्रक चालक राजेन्द्र पाल और सहचालक जीतेन्द्र पाल और हाइवा में सवार एक ग्रामीण मोहन भुइयां जख्मी हो गए। सभी का इलाज हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया, जबकि ट्रक चालक व सहचालक को गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद एनएच 98 पर एक घंटे तक जाम भी लगा रहा। रात करीब 9 बजे मलबा हटाए जाने के बाद आवागमन सामान्य हो पाया। जानकारी के अनुसार छतरपुर की ओर से एक गिट्टी लोड हाइवा बिहार की ओर जा रहा थी, जबकि विपरीत दिशा की ओर से एक ट्रक छतरपुर की ओर जा रहा था। लगातार बारिश हो रही थी। इसी क्रम में हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बेलौदर मोड़ के पास अचानक दोनों वाहनों में आमने- सामने की टक्कर हो गयी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि बारिश के कारण ऐसी स्थिति बनी। घटना के बाद स्थानीय लोग और हरिहरगंज पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए ...

*दुर्गा पूजा को शांति व सौहार्द माहौल में मनाने को लेकर छतरपुर एसडीओ ने की बैठक*

Image
छतरपुर में दुर्गा पूजा को शांति व सौहार्द माहौल मनाने को लेकर गुरुवार को छतरपुर अनुमंडल कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी.इसकी अध्यक्षता नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने की.बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा को शांति व सौहार्द वातावरण में कोविड गाइडलाइन के साथ मनाया जायेगा.उन्होंने पूजा समितियों के प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन से अवगत कराते हुए कहा कि पूजा मनाने पर किसी तरह का रोक नहीं है लेकिन इस बार किसी तरह का मेला का आयोजन नहीं किया जायेगा.उन्होंने कहा कि गाइडलाइंस के मुताबिक प्रत्येक पूजा स्थल पर सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा.किसी भी तरह का डांस/गान/व नाच पर प्रतिबंध रहेगा.वहीं पूजा में किसी प्रकार की विद्युत सज्जा नहीं करने को कहा गया है मात्र प्रकाश के लिए बल का प्रयोग की अनुमति दी गयी है.इसी तरह उन्होंने विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा जारी अन्य गाइडलाइंस के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया एवं पूजा के दौरान सभी गाइडलाइंस का दृढ़ता से अनुपालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि उपरोक्त गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों क...

पकड़ीयाडीह मे चल रहे अवैध शराब भठ्ठी धवस्त ,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार : विशुनपुर पंचायत के पकड़ीयाडीह मे भारी मात्रा में अवैध शराब भठ्ठी चल रहा था जिसकी सुचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव  दल बल के साथ पहुंच कर लगभग एक किवंटल जावा महुआ 40 लिटर शराब नष्ट किया वहीं अन्य समानो का जप्त करके थाना ले गये इस दौरान कहा कि आगे भी सुचना के आधार पर करवाई होते रहेगा   हमारे आने के बाद अवैध शराब भठ्ठी मे काफी कमी आयी है

ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर छतरपुर अनुमंडल कार्यालय में विशेष शिविर का हुआ आयोजन*

Image
पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी के निर्देश के आलोक में बुधवार को परिवहन कार्यालय के प्रधान सहायक आशुतोष  कुमार पांडेय के नेतृत्व में छतरपुर अनुमंडल कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया जहां कुल 55 लोगों ने लर्निंग लाइसेंस हेतु आवेदन किया ड्राइविंग लाइसेंस बनाने को लेकर लगाये गये इस विशेष शिविर में 32 लर्निंग लाइसेंस जारी किया गया।इसके पूर्व सभी आवेदनों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया जिसके पश्चात सभी का डिजिटल फ़ोटो व हस्ताक्षर कराया गया एवं लर्निंग टेस्ट लिया गया वहीं लर्निंग टेस्ट पास होने के पश्चात ऑन स्पॉट लर्निंग लाइसेंस जारी कर दिया गया।मौके पर परिवहन कार्यालय के ललन,पप्पू व राहुल कुमार उपस्थित थे छतरपुर अनुमंडल कार्यालय में लगाए गए विशेष शिविर के संबंध में अनवर हुसैन ने बताया कि जिले वासियों को उनके घर के समीप ही ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सुविधा देने के उद्देश्य से इस तरह के शिविर का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में *कल हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय में सुबह के 11 से 3 बजे तक शिविर* लगाया जाएगा। ...

नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी बुधन सिंह यादव ने किया जनसंपर्

Image
हरिहरगंज पलामू । सम्भावित नगर पंचायत चुनाव को देखते हुए। राजद नेता सह नगर पंचायत अध्यक्ष पद भावी प्रत्यासी बुधन सिंह यादव ने जन सम्पर्क कर लोगों में अपनी पैठ बनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। इस दौरान श्री यादव ने बिशनपुर, पिपरा , कोशडीहरा  बेलोदर पहाड़ी तर आदि गावों का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं शुरू से ही सामाजिक और जनहित के कार्यों के जरिए लोगों के बीच रहा।आज भी दबे कुचले शोषित वर्गों के साथ ही समाज के सम्पन्न और प्रबुद्ध लोगों की हर मुसीबत में जात पात,ऊंच नींच की भावना से ऊपर उठकर हमेशा उनके सुख दुख में तैयार रहता हूं।उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों से जनसेवा के संकल्प को पूरा करने के लिए अपना समर्थन देने की अपील की है।

नौडीहा : ड्यूटी में तैनात एएनएम की बिगड़ी तबीयत अस्पताल ले जाने के दौरान मौत।

Image
नौडीहा बाजार । नौडीहा बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम रिमोला कुजूर की तबीयत शुक्रवार की शाम 3 बजे अचानक बिगड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार एएनएम रिमोला कुजूर ड्यूटी के दौरान कुर्सी से अचानक गिर पडी और बेहोश हो गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे तैनात स्टाफ के द्वारा  प्राथमिक उपचार की गई और इस बीच लगातार आधे घंटे से एबुलेंस से संपर्क करने की कोशिश की गई पर नहीं हो सका हलात को नाजुक देखते हुए उन्हे निजी वाहन से छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल से उन्हें मेदनीनगर रेफर कर दिया गया। एएनएम की गंभीर हालत को देखते हुए रांची रिम्स भेजा गया। रास्ते मे ही एएनएम रिमोला कुजूर की मौत हो गई।  वहीं नर्स के आकस्मिक निधन पर नौडीहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डा० एमडी रजी, शिक्षक तिलक सिंह, पीएचसी के स्टाफ ड्रेसर, लैब टेक्नीशियन, एएनएम, अनुसेवक ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बता दे की अस्पताल कैंपस में 108 एंबुलेंस नहीं रहता है बल्कि अस्पताल से 300 मिटर दूर प्रखण्ड कार्यालय के क...

नीमा मे दुर्गा पूजा को लेकर नए कमेटी का गठन के साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से पूजा अर्चना करने का निणर्य,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: नीमा दुर्गा पूजा को लेकर रविवार शाम पंचमुखी हनुमान मंदिर के चौपाल के प्रांगण में बैठक की गई बैठक मे सर्व सम्मति से प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गय सर्वसम्मति से  कमेटी का अध्यक्ष संतोष पाठक बनाया गया इसके साथ ही उपाध्यक्ष चन्द्र भूषण गुप्ता,रामजीत राम, सचिव अनीश पाठक उपसचिव मुखराज यादव  कोषाध्यक्ष अमीत मिश्रा उपकोषाध्यक्ष सुदीप पाठक मिडिया प्रभारी शिवशंकर पाण्डेय संरक्षक सुदामा पासवान ब्यवस्थापक अनुज मिश्रा को बनाया गया साथ ही दस कार्यकारी सदस्यीय समिति का चयन हुआ इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी उमेश साव ने किया जनसंपर्क

Image
हरिहरगंज पलामू। प्रखंड क्षेत्र के बेलौदर पंचायत के मुखिया सह नवगठित हरिहरगंज नगर पंचायत के भावी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उमेश साव ने रविवार को क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया । इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ नगर पंचायत क्षेत्र के  डेमा, पुरनाडीह आदि गांव में जनसंपर्क किया ।  उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में सभी वर्ग समुदाय का व्यापक समर्थन मिल रहा है । नगर पंचायत के सर्वांगीण विकास के साथ जन -जन तक उनके हक को पहुंचाने का काम करूंगा । मौके पर सुनिल स्वर्णकार, कृष्ण नंदन मेहता, धीरेंद्र मेहता, विजय राम, अरविंद राम, विनय मेहता, बिरजू मेहता सहित कई लोग मौजूद थे 

अररूआ कला गांव में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को समाजसेवी ने कराई मरम्मत : लोगों में हर्ष

Image
हरिहरगंज पलामू। प्रखंड क्षेत्र के अररुआ कला गांव में रविवार को  समाजसेवी पंकज कुमार उर्फ पप्पू शौंडीक ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क के दौरान गांव के लोगों ने गांव में खराब पड़े स्ट्रीट लाइट के बारे में जानकारी दी। समाजसेवी में संज्ञान में लेते हुए, मिस्त्री बुलाकर खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को मरम्मत करवाई। ग्रामीणों ने इस नेक कार्य के लिए समाजसेवी पप्पू शौंडीक के प्रति आभार जताया। आभार जताने वालों में अशोक कुमार सिंह, अरून पासवान, अशोक पासवान, अजय पासवान, प्रदीप पासवान, पंकज पासवान, श्यामजी पासवान, दिलीप पासवान, अंबुज कुमार सिंह, डोमन मिस्त्री, संजय पासवान आदि का नाम शामिल है।

बघना मे जो अज्ञात शव का हुआ था पहचान वो गलत साबित हुआ ,पुलिस ने उसे जिंदा बरामद किया, सलैया हरिहगंज

Image
हरिहरगंज : सलैया पंचायत के बघना मे बिते 8 सितम्बर एक एक नग्न अवस्था में क्षत विक्षत युवती का शव बरामद किया था जिसका पहचान युवती की मायेके वालो ने खुशबुन निशा के रुप मे किया था यहाँ तक कि उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर मायेके वालो ने दफन कर दिया था परिजन के बयान पर उसके पति जाबिर अंसारी को गिरफ्तारी भी हुआ पर यह कहानी एक नया मोड़ ले लिया सूचना के आधार रविवार को पुलिस ने खुशबुन निशा को उनके बच्चे के साथ बरामद कर लिया जिसके बाद कई सवाल खड़े होने लगे क्य पहचानने में हुआ धोखा या कोई साजिश है अगर नहीं तो आखिर ये शव किसका है बहुत ज्यादा सवाल खड़ा हो गया है तो वहीं पुलिस भी उलझ कर रह गयीं और अब फिर से शव का अनुसंधान मे जुट गये है

नौडीहा प्रखंड में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन २.० आयोजित*

Image
नौडीहा बाजार: नेहरू युवा केंद्र पलामू के अंतर्गत पलामू जिला युवा अधिकारी  पवन कुमार के निर्देशानुसार 8 सितम्बर को प्रखंड नौडीहा बाजार में आजादी अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत 05 km का आयोजन किया गया l जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमे प्रथम स्थान पर राजीव रंजन, द्वितीय स्थान पर दीपक कुमार और तृतीय स्थान पर रितेश कुमार ने बाजी मारी,तीनों विजेताओं को क्रमशः गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रांस मेडल तथा पुरस्कार से नौडीहा प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमन कुमार तथा पिंटू कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया l साथ ही राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमन कुमार के द्वारा कार्यक्रम की शुरुवात फिट इंडिया शपथ दिलाकर की गयी जिसके माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों युवाओं को अपनी दिनचर्या में शारीरिक गतिविधियों को अपनाने एवं “फिटनेस की डोज़ आधा घंटा रोज़” के संकल्प के साथ अपनी स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमन कुमार तथा पिंटू कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रगान का सामूहिक ...

नगर पंचायत अध्यक्ष के भावी प्रत्याशी उमेश साव ने किया जनसंपर्क,हरिहरगंज

Image
हरिहरगंज  प्रखंड क्षेत्र के बेलौदर पंचायत के मुखिया उमेश साव सह नवगठित हरिहरगंज नगर पंचायत के भावी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उमेश साव ने बुधवार को क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया । इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ नगर पंचायत क्षेत्र के अंबा  डेमा आदि गांव में जनसंपर्क किया ।  उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में सभी वर्ग समुदाय का व्यापक समर्थन मिल रहा है । नगर पंचायत के सर्वांगीण विकास के साथ जन -जन तक उनके हक को पहुंचाने का काम करूंगा । मौके पर सुनिल स्वर्णकार अखिलेश यादव उदय मेहता अभिषेक ठाकुर बिरेंद्र प्रजापति बिरजू साव रंजीत कुमार अखिलेश शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे ।