*दुर्गा पूजा को शांति व सौहार्द माहौल में मनाने को लेकर छतरपुर एसडीओ ने की बैठक*
छतरपुर में दुर्गा पूजा को शांति व सौहार्द माहौल मनाने को लेकर गुरुवार को छतरपुर अनुमंडल कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी.इसकी अध्यक्षता नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने की.बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा को शांति व सौहार्द वातावरण में कोविड गाइडलाइन के साथ मनाया जायेगा.उन्होंने पूजा समितियों के प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन से अवगत कराते हुए कहा कि पूजा मनाने पर किसी तरह का रोक नहीं है लेकिन इस बार किसी तरह का मेला का आयोजन नहीं किया जायेगा.उन्होंने कहा कि गाइडलाइंस के मुताबिक प्रत्येक पूजा स्थल पर सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा.किसी भी तरह का डांस/गान/व नाच पर प्रतिबंध रहेगा.वहीं पूजा में किसी प्रकार की विद्युत सज्जा नहीं करने को कहा गया है मात्र प्रकाश के लिए बल का प्रयोग की अनुमति दी गयी है.इसी तरह उन्होंने विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा जारी अन्य गाइडलाइंस के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया एवं पूजा के दौरान सभी गाइडलाइंस का दृढ़ता से अनुपालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि उपरोक्त गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी.बैठक में छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,छतरपुर अंतर्गत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,व विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Comments
Post a Comment