बघना मे जो अज्ञात शव का हुआ था पहचान वो गलत साबित हुआ ,पुलिस ने उसे जिंदा बरामद किया, सलैया हरिहगंज

हरिहरगंज : सलैया पंचायत के बघना मे बिते 8 सितम्बर एक एक नग्न अवस्था में क्षत विक्षत युवती का शव बरामद किया था जिसका पहचान युवती की मायेके वालो ने खुशबुन निशा के रुप मे किया था यहाँ तक कि उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर मायेके वालो ने दफन कर दिया था परिजन के बयान पर उसके पति जाबिर अंसारी को गिरफ्तारी भी हुआ पर यह कहानी एक नया मोड़ ले लिया सूचना के आधार रविवार को पुलिस ने खुशबुन निशा को उनके बच्चे के साथ बरामद कर लिया जिसके बाद कई सवाल खड़े होने लगे क्य पहचानने में हुआ धोखा या कोई साजिश है अगर नहीं तो आखिर ये शव किसका है बहुत ज्यादा सवाल खड़ा हो गया है तो वहीं पुलिस भी उलझ कर रह गयीं और अब फिर से शव का अनुसंधान मे जुट गये है

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत