अररूआ कला गांव में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को समाजसेवी ने कराई मरम्मत : लोगों में हर्ष

हरिहरगंज पलामू। प्रखंड क्षेत्र के अररुआ कला गांव में रविवार को  समाजसेवी पंकज कुमार उर्फ पप्पू शौंडीक ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क के दौरान गांव के लोगों ने गांव में खराब पड़े स्ट्रीट लाइट के बारे में जानकारी दी। समाजसेवी में संज्ञान में लेते हुए, मिस्त्री बुलाकर खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को मरम्मत करवाई। ग्रामीणों ने इस नेक कार्य के लिए समाजसेवी पप्पू शौंडीक के प्रति आभार जताया। आभार जताने वालों में अशोक कुमार सिंह, अरून पासवान, अशोक पासवान, अजय पासवान, प्रदीप पासवान, पंकज पासवान, श्यामजी पासवान, दिलीप पासवान, अंबुज कुमार सिंह, डोमन मिस्त्री, संजय पासवान आदि का नाम शामिल है।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत