एनएच 98 पर ट्रक-हाइवा में आमने सामने की टक्कर, हाइवा चालक की मौत-तीन जख्मी,हरिहरगंज

प्रदीप मेहता की रिपोर्ट
नेशनल हाइवे 98 मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बेलौदर मोड़ पर गुरूवार की देर शाम एक ट्रक और हाइवा में आमने सामने की टक्कर हो गयी। इस घटना में हाइवा के चालक जयप्रकाश मेहता  40 की मौत हो गयी, जबकि ट्रक चालक राजेन्द्र पाल और सहचालक जीतेन्द्र पाल और हाइवा में सवार एक ग्रामीण मोहन भुइयां जख्मी हो गए। सभी का इलाज हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया, जबकि ट्रक चालक व सहचालक को गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद एनएच 98 पर एक घंटे तक जाम भी लगा रहा। रात करीब 9 बजे मलबा हटाए जाने के बाद आवागमन सामान्य हो पाया। जानकारी के अनुसार छतरपुर की ओर से एक गिट्टी लोड हाइवा बिहार की ओर जा रहा थी, जबकि विपरीत दिशा की ओर से एक ट्रक छतरपुर की ओर जा रहा था। लगातार बारिश हो रही थी। इसी क्रम में हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बेलौदर मोड़ के पास अचानक दोनों वाहनों में आमने- सामने की टक्कर हो गयी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि बारिश के कारण ऐसी स्थिति बनी।
घटना के बाद स्थानीय लोग और हरिहरगंज पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां बिहार के औरंगाबाद निवासी हाइवा चालक जयप्रकाश मेहता की मौत हो गयी। जबकि बिहार के माली के रहने वाले ट्रक चालक राजेन्द्र पाल और सहचालक जीतेन्द्र पाल को रेफर कर दिया गया। इस घटना में हाइवा पर बैठे एक ग्रामीण मोहन भुइयां को भी चोट आयी है।उसे भी इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
टक्कर के बाद दोनों वाहनों के फंस जाने से एनएच 98 पर एक घंटे तक जाम लगा रहा। सूचना पर हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने तत्परता दिखाते हुए वाहन और मलबा को हटवाकर रात करीब 9 बजे जाम हटवाया। इसके बाद वाहनों का आना जाना शुरू हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार