नौडीहा प्रखंड में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन २.० आयोजित*

नौडीहा बाजार: नेहरू युवा केंद्र पलामू के अंतर्गत पलामू जिला युवा अधिकारी  पवन कुमार के निर्देशानुसार 8 सितम्बर को प्रखंड नौडीहा बाजार में आजादी अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत 05 km का आयोजन किया गया l जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमे प्रथम स्थान पर राजीव रंजन, द्वितीय स्थान पर दीपक कुमार और तृतीय स्थान पर रितेश कुमार ने बाजी मारी,तीनों विजेताओं को क्रमशः गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रांस मेडल तथा पुरस्कार से नौडीहा प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमन कुमार तथा पिंटू कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया l साथ ही राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमन कुमार के द्वारा कार्यक्रम की शुरुवात फिट इंडिया शपथ दिलाकर की गयी जिसके माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों युवाओं को अपनी दिनचर्या में शारीरिक गतिविधियों को अपनाने एवं “फिटनेस की डोज़ आधा घंटा रोज़” के संकल्प के साथ अपनी स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमन कुमार तथा पिंटू कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। साथ ही राष्ट्रीयगान के माध्यम से सभी को राष्ट्रीय की एकता और  अखंडता के प्रति जागरूक किया गया। को इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र पंचायत के शिक्षक प्रदीप कुमार तथा अन्य सदस्य  पंकज कुमार , शंकर कुमार समेत काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहेl मुख्य अतिथियों ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नेहरू युवा केंद्र पलामू युवाओं के लिए लगातार सराहनीय कार्य कर रहा है।
इस मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमन कुमार ने कहा की भारत में युवाओं की संख्या अधिक है इसलिए राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान अनिवार्य है।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार