ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर छतरपुर अनुमंडल कार्यालय में विशेष शिविर का हुआ आयोजन*
पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी के निर्देश के आलोक में बुधवार को परिवहन कार्यालय के प्रधान सहायक आशुतोष कुमार पांडेय के नेतृत्व में छतरपुर अनुमंडल कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया जहां कुल 55 लोगों ने लर्निंग लाइसेंस हेतु आवेदन किया
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने को लेकर लगाये गये इस विशेष शिविर में 32 लर्निंग लाइसेंस जारी किया गया।इसके पूर्व सभी आवेदनों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया जिसके पश्चात सभी का डिजिटल फ़ोटो व हस्ताक्षर कराया गया एवं लर्निंग टेस्ट लिया गया वहीं लर्निंग टेस्ट पास होने के पश्चात ऑन स्पॉट लर्निंग लाइसेंस जारी कर दिया गया।मौके पर परिवहन कार्यालय के ललन,पप्पू व राहुल कुमार उपस्थित थे
छतरपुर अनुमंडल कार्यालय में लगाए गए विशेष शिविर के संबंध में अनवर हुसैन ने बताया कि जिले वासियों को उनके घर के समीप ही ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सुविधा देने के उद्देश्य से इस तरह के शिविर का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में *कल हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय में सुबह के 11 से 3 बजे तक शिविर* लगाया जाएगा।
*सभी तकनीकी उपकरणों के साथ पहुंचती है परिवहन कार्यालय की टीम*
जिले के अनुमंडल एवं प्रखंडों में ड्राइविंग लाइसेंस हेतु लगाए जा रहे इस शिविर में परिवहन कार्यालय की टीम सभी तकनीकी उपकरणों से लैस रहती है।जिसमें डिजिटल सिगनेचर पैड,डिजिटल पेन,वेब कैमरा सहित अन्य उपकरण शामिल हैं जिससे ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित कार्यों को ऑन स्पॉट संपादित करने में सहूलियत होती है।
Comments
Post a Comment