Posts

Showing posts from July, 2021

राजद के द्वारा एक दिवसीय महंगाई को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार:राजद के द्वारा एक दिवसीय महंगाई को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया नौडीहा ब्लॉक परिसर में जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद मेहता व प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रजमोहन पासवान के नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय पेट्रोल डीजल, खाद्य पदार्थ, पीएम आवास में रिश्वतखोरी, अन्य को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया इस प्रखण्ड स्तर पर समस्याओं को  सरकार तक पहुंचाने की मांग की गई 1, पेट्रोल व डीजल का दाम घटाया जाये 2,खाद्य सामग्री के बढते दाम को निर्धारित की जाए 3,रसोई गैस का दाम घटाया जाये 4,पूर्व की भाती इस वर्ष भी बारिश नहीं होने के कारण किसानों को क्षतिपूर्ति की जाए 4, प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता पर रोक लगे सहित अन्य मांग की गई  मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मयद समी अहमद, किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुनेश्वर यादव, उपाध्यक्ष राजू प्रसाद, राजेंद्र यादव बसंत चंद्रवंशी, ज्वाला प्रसाद यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को महंगाई को लेकर ज्ञापन सौंपा।*

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर पानी रोको पौधा रोपो कार्यक्रम के तहत आम बागवानी योजना का शुभारंभ, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार: बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत मनरेगा अंतर्गत राज्य भर में पानी रोको पौधा रोपो अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विश्व प्रकृति पर्यावरण संरक्षण दिवस पर बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल ने पानी रोको पौधा रोपो कार्यक्रम के तहत नावाटाड़ पंचयात के ठेकहा गाँव मे बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत इमारती पेड़ लगाकर आम बागवानी योजना का शुभारंभ किया। मौके पर बीडीओ ने लाभुकों को योजना के माध्यम से मिलने वाले सभी लाभ के संबंध में जानकारी दी, साथ ही साथ वहां पर मौजूद पदाधिकारियों एवं कर्मियों को लाभुकों का पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया। बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि गांव में मजदूरों को रोजगार मिले एवं वे आर्थिक रूप से समृद्ध हो इसके लिए ही सरकार द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना की शुरुआत की गई है। बता दे की  पलामू जिले में वित्तीय वर्ष 2021- 22 में कुल 723 एकड़ में बागवानी योजना का चयन कर क्रियान्वित किया जा रहा है, जिसमें नौडीहा बाजार प्रखंड में आम बागवानी के लिए चयनित क्षेत्रफल 45 एकड़ है। सरकार द्वारा गांव के विकास एवं ग्रामीणों के आत्मनिर्भरता के लिए कई तरह की योजनाएं...

भाजपा नौडीहा मंडल ईकाई की बैठक संपन्न,बैठक मे संगठन को मजबूती पर जोर , नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार भाजपा मंडल  कार्य समिति की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संतोष पाठक और संचालन महामंत्री रामजी मिश्रा ने की बैठक मे जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ओबीसी प्रमंडल प्रभारी रामप्रसाद बतौर मुख्य अतिथि के रुप मे शामिल हुए बैठक मे मौजूद कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती  और केन्द्र सरकार का योजना धरातल पर लाने  सहित कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई, सभी को एकजुटता के साथ कार्य करने की नसीहत दी गई कहा गया कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ होते है इसलिए आपसी समवन्य और सक्रियता से संगठन को और सशक्त बनाने पर जोर दिया गया मौके पर पूर्व बिस सुत्री अध्यक्ष मुरारी सोनी महामंत्री काशी प्रसाद किसान मोर्चा अध्यक्ष गौपाल सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष रोशन सिंह महिला मोर्चा अध्यक्ष फुलवा देवी ,मनोज पटेल ,अमित मिश्रा, चुनमुन  प्रसाद, प्रेम गुप्ता, महेश जायसवाल, सीताराम,जयप्रकाश मिश्रा, उर्मिला कुवर,विजय सिंह

पलामू एसपी के निर्देश पर थाना चेकपोस्ट पर चलाया गया वाहन चैकिंग अभियान,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार :  पलामू एसपी के निर्देश पर थाना के सामने चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव के  नेतृत्व में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में दोपहिया, चारपहिया वाहनों के कागजातों की जांच की गई। बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वाले बाइक चालकों को फटकार लगाया गया इस दौरान कागजात आदि की जांच कर छोड़ दिया गया और बाइक चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में बाइक के समुचित दस्तावेजों को साथ रखें और हेलमेट पहनकर बाइक चलाएं। थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव ने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। भविष्य में भी लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग अपने वाहनों के कागजातों को दुरूस्त कर लें और अपने जीवन की सुरक्षा हेतु बाइक चालक हेलमेट जरूर पहनें। चेंकिंग अभियान में पुलिस के कई जवान शामिल थे।

*ईद उल जुहा को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ छत्तरपुर एसडीओ ने की बैठक*

Image
आज दिनांक 20 जुलाई 2021 को छत्तरपुर अनुमण्डल पदाधिकारी श्री एन पी गुप्ता ने ईद उल जुहा के अवसर पर प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा निरंतर आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। ऐसे में दिनांक 21 अगस्त 2021 को ईद उल जुहा के अवसर पर लोग सरकार द्वारा जारी किए गए कोरोना के गाइडलाइन के अनुसार ही बकरीद मनाएं। उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में ही नमाज अदा करें तथा खुद को एवं अपने परिवार को कोरोना से बचाए रखें। उन्होंने कहा कि बकरीद के दौरान अनुमन्य पशु की कुर्बानी लोग घरों में दे सकते हैं। अवशेष को बाहर नहीं फेकेंगे। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी कदापि  नहीं दें। अनुमंडल पदाधिकारी श्री नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से अपने इलाके में शांति समिति की बैठक कर लोगों को सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन से अवगत कराने की बात कही।   बैठक के अंत में उन्होंने आम जनों से अपील की है कि *वे शांति पूर्वक बकरीद...

ग्रामीणों ने किडनैपर का प्लान किया फेल अपहृत व्यवसायी मुक्त,7बदमाशों को दबोचा,छतरपुर

Image
छतरपुर: ग्रामीणों की तत्परता से आज पलामू पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार बिहार में संचालित एक अपहरण गिरोह के सदस्यों ने बिहार के ही औरंगाबाद जिला अंतर्गत नबीनगर थाना क्षेत्र निवासी व्यवसायी शैलेंद्र कुमार को अगवा कर लिया था।व्यवसायी को अगवा करने के बाद उसे पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के देवगन के इलाके में रखा गया था। इसी दौरान भीतिहा मोड़ के पास स्थित सूनसान क्षेत्र में ले जाकर अपहरणकर्ता व्यवसायी के साथ मारपीट करने लगे।आसपास मौजूद चरवाहे और मछुवारों ने देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी। शोरगुल सुन वहां पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये। इसके बाद ग्रामीण एकजुट होकर बदमाशों से भिड़ गए। इस बीच अपहरणकर्ता भागने लगे। लगभग एक किलोमीटर दौड़कर ग्रामीणों ने सभी अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा। इसके बाद उनकी पिटाई करने के साथ ही साथ उनके हाथ पैर बांध दिये।पूछताछ के दौरान व्यवसायी शैलेन्द्र कुमार के अपहरण की बात सामने आई। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए दिनादाग पंचायत की मुखिया अनिता देवी के पति रामराज पासवान ने मामले की जानकारी पलामू एसपी को दी।मामले पर एसपी ...

*खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने छतरपुर एवं नौडीहा बाजार की विभिन्न होटलों का किया औचक निरीक्षण*

Image
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्री मनोज कुमार ने आज दिनांक 17 जुलाई 2021 को छतरपुर मेन रोड एवं नौडीहा बाजार के विभिन्न होटलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पाया कि होटल में खाद्य सामग्री तथा मिठाइयों को खुले में रखा गया है। उन्होंने सभी होटलों के संचालकों को खाद्य सामग्री को ढककर बिक्री करने का निर्देश दिया। ऐसा नहीं करने पर होटल के संचालकों के खिलाफ एफएसएसएआई एक्ट 2006 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मिठाई तथा खाद्य सामग्री खुले में रखने से धूल, मिट्टी, मक्खी तथा अन्य गंदगी के होने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही साथ उन्होंने सभी मिठाई दुकान के संचालकों को मिठाई काउंटर में मिठाइयों के साथ उक्त मिठाई बनाने की तिथि तथा एक्सपायरी डेट लिखने का निर्देश दिया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के द्वारा मिठाई की दुकानों से मिठाई का नमूना भी लिया गया जिसे जांच हेतु खातिर लैब में भेजा जाएगा। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कई  होटलों के तेल की गुणवत्ता की भी जांच की। जांच के क्रम में उन्होंने पाया कि खाद्य साम...

डगरा पुलिस पिकेट पर भब्य नवनिर्मित शिव मंदीर का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन

Image
नौडीहा बाजार ,डगरा पुलिस पिकेट के अंदर भब्य नवनिर्मित शिव मंदीर मे भगवान शिव का प्राण प्रतिष्ठा कर शिवलिंग का स्थापना किया गया सबसे पहले सीआरपीएफ के जवान,जैप जवान व स्थानीय लोगों ने भब्य कलशयात्रा निकाला गया जहाँ सपथी नदी से जल उठाकर भ्रमण कर पुनः मंदिर परिसर मे कलश स्थापना की इस दौरान ओपी प्रभारी राजेश लोहरा एंव सीआरपीएफ 134 वी कंपनी के  सहायक कमांडेंट विवेक कुमार ने बताया कि यह मंदिर सीआरपीएफ जिला पुलिस के एसआई एंव स्थानीय लोगों की मदद से निर्माण करवाया गया है मंदिर निर्माण से भगवान के प्रति आस्था और उस भक्ति से उत्पन्न अच्छी भावना से हम अच्छे समाज का निर्माण कर सकते है साथ ही पुलिस और जनता के बीच एक अच्छा सबंध मजबूत करना है इस मौके पर सीआरपीएफ 134 वाँ बटालियन के कमांडेंट अरुण देव शर्मा इस्पेक्टर बिरसिंह मुण्डा, नौडीहा थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव सरईडीह पिकेट प्रभारी बिरेन्द्र एक्का डगरा मुखिया सिकेंदर सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों ने 1 वर्ष पूर्व जमा किया था खाद लाइसेंस का चालान, विभाग ने अब तक नहीं निर्गत की लाइसेंस

Image
हरिहरगंज पलामू। हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड क्षेत्र के पैक्स अध्यक्षों ने हरिहरगंज व्यापार मंडल में शनिवार बैठक किया। बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए, बताया कि हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड के कई पैक्स अध्यक्षों द्वारा खाद लाइसेंस नवीनीकरण करने के लिए चालान के साथ आवेदन जिला में विभाग के पास जमा किया गया था। बावजूद इसके अभी तक लाइसेंस निर्गत नहीं की गई है। हरिहरगंज पूर्वी नोडल पैक्स के पैक्स अध्यक्ष अमलेश कुमार सिंह ने कहा कि खाद्य लाइसेंस निर्गत नहीं होने से खाद का उठाव नहीं किया गया है। जिस कारण हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड के किसानों को खाद के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। साथ ही बताया कि विभागीय अधिकारियों से कई बार संपर्क किया गया। लेकिन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण अभी तक खाद लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं किया गया है। खाद के कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों द्वारा अधिक कीमत पर किसानों को खाद धड़ल्ले से बिक्री किया जा रहा हैं। क्षेत्र के किसान पैक्स अध्यक्ष से खाद्य की मांग कर रहे हैं। लेकिन पैक्स में खाद उपलब्ध नहीं है। उपस्थित पैक्स अध्यक्षों ने सरकार से जल्द से जल्द खा...

नहर की फोल टूटने से मड़वा,एंव चपरवार में कई हजार किसान सिंचाई से वंचित,पिपरा

Image
पिपरा पलामू : पिपरा प्रखंड के अन्तरगत भितिहा गांव के बगल से पहाड़ी के बीचों बीच कई वर्षों पुरानी डेम बांधा हुआ है इस डेम से कई गांव कि सिंचाई कि सुविधा मिलती थी जो कि नहर की फोल टूटने से किसानो को बीच नाराजगी है इस डेम के पानी सरा नदी में बहती जा रही है जिसे सिंचाई करने के लिए बाधा हो रही है किसानो को कहना है कि इस फोल इंद्रा  को नहीं बांधा गया तो हजारों एकड़ जमीन बंजर हो जाऐगा ,नहीं धान, गेहूं कि फसल नहीं किसी अन्य फसल होंगे किसानो को कहना है कि सरकार हमें  जल्द ही इस फोल इंद्रा  को  बंधवाए नहीं तो फसलों की मुआवजा दे सरकार नहीं तो सभी किसान रोड पे उतर जायेंगे एक तो लोकडाउन की मार दूसरी सिंचाई की मार है तो हम सब जिंदा कैसे रहेंगे, किसानों ने उपायुक्त से जाँच करते हुए जल्द नहर मरम्मत कराने की अपील की है

अतिसुदरवर्ती क्षेत्र रिसीयपा से कवल तक सड़क का निर्माण कार्य अधूरा छोड़कर भागा ठिकेदार,नौडीहा बाजार

Image
पलामू जिला के नौडीहा बाज़ार प्रखंड अंतर्गत  ग्राम पंचायत लालगड़ा के अति सूदुरवती क्षेत्र रिसियापा से कवल तक जाने वाली रोड जो की 8.5 किलोमीटर की दूरी तक बनाई गई उसका निर्माण कार्य अधूरा छोड़ रवि रंजन नामक ठिकेदार जो की बिहार का रहने वाला है कार्य को पूरा किए बिना ही छोड़ कर भाग गया , साथ ही साथ मजदूरों का पैसा भी गटक लिया, बताते चले की यह सड़क प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत  सीमेंट कांक्रीट का बनाना था ठिकेदार सिर्फ मिट्टी , मोरंग और पत्थर डाल छोड़ कर चला गया । यह ग्राम रिसीयापा से कवल तक बनाना था जो की 8.5 किलोमीटर लंबी है जिसका कार्य लगभग 2 - 3 वर्षो से अधूरा है , रोड का नाम L0108 है जिसमे पूरी तरह कंकड़ पत्थर निकल गए है , ललगड़ा पंचायत मुखिया लालबिहारी यादव और ग्रामीणों ने काफी आलोचनाएं की  साथ ही साथ उपायुक्त महोदय से निवेदन किया कि स्थल निरक्षण कर व मरमत कर जल्द ही कार्य पूर्ण करवाने की कृपा करें।

राजद कार्यकर्ताओं ने मनाया राजद पार्टी का 25 वां स्थापना दिवस,नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार:आरजेडी नेता आलोक यादव के आवास पर आज पार्टी का 25वा  स्थापना दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता युवा प्रखण्ड आरजेडी अध्यक्ष जितेंद्र यादव व संचालन  आरजेडी अध्यक्ष बसंत चंद्रवंशी ने की जिसका मुख्य अतिथि छतरपुर पाटन विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विजय राम , कार्यक्रम के पहले दीप प्रज्वलित कर इसका शुरुआत किया गया विजय राम ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने हमेशा गरीब, दलित व.पिछडी जाति के लिए संघर्ष किया किसी भी प्रस्थिति मे उन्होंने अपने सिद्धांतों से समझोता नहीं किया   उन्होंने कार्यकर्ताओं से स्थापना दिवस के मौके पर संकल्प लेकर गाँव में जाने व दल को मजबूत  बनाने की अपील इस दौरान भाजपा नेता मुन्ना सिंह आरजेडी का दामन थामा मुन्ना सिंह ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद से ही हमे नजरअंदाज किया जा रहा था विधायक गिनेचुने लोग को ही अपने साथ लेकर चल रहे हैं  मुझे किसी तरह के लोभ लालच नहीं है  आजतक मैने ठीकेदारी नहीं की न आगे करेंगे बस सम्मान कि भूखा हूँ जहाँ मुझे सम्मान मिलेगा वही रहुंगा इस दौरान वर्तमान आरजेडी अध्यक्ष बृजमोहन पासवान ...