अतिसुदरवर्ती क्षेत्र रिसीयपा से कवल तक सड़क का निर्माण कार्य अधूरा छोड़कर भागा ठिकेदार,नौडीहा बाजार
पलामू जिला के नौडीहा बाज़ार प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लालगड़ा के अति सूदुरवती क्षेत्र रिसियापा से कवल तक जाने वाली रोड जो की 8.5 किलोमीटर की दूरी तक बनाई गई उसका निर्माण कार्य अधूरा छोड़ रवि रंजन नामक ठिकेदार जो की बिहार का रहने वाला है कार्य को पूरा किए बिना ही छोड़ कर भाग गया , साथ ही साथ मजदूरों का पैसा भी गटक लिया, बताते चले की यह सड़क प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सीमेंट कांक्रीट का बनाना था ठिकेदार सिर्फ मिट्टी , मोरंग और पत्थर डाल छोड़ कर चला गया । यह ग्राम रिसीयापा से कवल तक बनाना था जो की 8.5 किलोमीटर लंबी है जिसका कार्य लगभग 2 - 3 वर्षो से अधूरा है , रोड का नाम L0108 है जिसमे पूरी तरह कंकड़ पत्थर निकल गए है , ललगड़ा पंचायत मुखिया लालबिहारी यादव और ग्रामीणों ने काफी आलोचनाएं की साथ ही साथ उपायुक्त महोदय से निवेदन किया कि स्थल निरक्षण कर व मरमत कर जल्द ही कार्य पूर्ण करवाने की कृपा करें।
Comments
Post a Comment