नहर की फोल टूटने से मड़वा,एंव चपरवार में कई हजार किसान सिंचाई से वंचित,पिपरा
पिपरा पलामू : पिपरा प्रखंड के अन्तरगत भितिहा गांव के बगल से पहाड़ी के बीचों बीच कई वर्षों पुरानी डेम बांधा हुआ है इस डेम से कई गांव कि सिंचाई कि सुविधा मिलती थी जो कि नहर की फोल टूटने से किसानो को बीच नाराजगी है इस डेम के पानी सरा नदी में बहती जा रही है जिसे सिंचाई करने के लिए बाधा हो रही है किसानो को कहना है कि इस फोल इंद्रा को नहीं बांधा गया तो हजारों एकड़ जमीन बंजर हो जाऐगा ,नहीं धान, गेहूं कि फसल नहीं किसी अन्य फसल होंगे किसानो को कहना है कि सरकार हमें जल्द ही इस फोल इंद्रा को बंधवाए नहीं तो फसलों की मुआवजा दे सरकार नहीं तो सभी किसान रोड पे उतर जायेंगे एक तो लोकडाउन की मार दूसरी सिंचाई की मार है तो हम सब जिंदा कैसे रहेंगे, किसानों ने उपायुक्त से जाँच करते हुए जल्द नहर मरम्मत कराने की अपील की है
Comments
Post a Comment