विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर पानी रोको पौधा रोपो कार्यक्रम के तहत आम बागवानी योजना का शुभारंभ, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार: बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत मनरेगा अंतर्गत राज्य भर में पानी रोको पौधा रोपो अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विश्व प्रकृति पर्यावरण संरक्षण दिवस पर बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल ने पानी रोको पौधा रोपो कार्यक्रम के तहत नावाटाड़ पंचयात के ठेकहा गाँव मे बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत इमारती पेड़ लगाकर आम बागवानी योजना का शुभारंभ किया। मौके पर बीडीओ ने लाभुकों को योजना के माध्यम से मिलने वाले सभी लाभ के संबंध में जानकारी दी, साथ ही साथ वहां पर मौजूद पदाधिकारियों एवं कर्मियों को लाभुकों का पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया। बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि गांव में मजदूरों को रोजगार मिले एवं वे आर्थिक रूप से समृद्ध हो इसके लिए ही सरकार द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना की शुरुआत की गई है। बता दे की
 पलामू जिले में वित्तीय वर्ष 2021- 22 में कुल 723 एकड़ में बागवानी योजना का चयन कर क्रियान्वित किया जा रहा है, जिसमें नौडीहा बाजार प्रखंड में आम बागवानी के लिए चयनित क्षेत्रफल 45 एकड़ है। सरकार द्वारा गांव के विकास एवं ग्रामीणों के आत्मनिर्भरता के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। ग्रामीण इन सभी योजनाओं का लाभ लें एवं गांव को एक सार्थक दिशा में ले जाने का प्रयास करें।
मौके पर  सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव, मुखिया विणा देवी, प्रखण्ड प्रमुख फुलवा देवी, बीपीओ दीपक कुमार,बीपीएम प्रदीप खलको जिला परिषद नरेश भुईयां, पंचायत सेवक उपेंद्र कुमार सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे। 

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार