ग्रामीणों ने किडनैपर का प्लान किया फेल अपहृत व्यवसायी मुक्त,7बदमाशों को दबोचा,छतरपुर
छतरपुर: ग्रामीणों की तत्परता से आज पलामू पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। जानकारी के अनुसार बिहार में संचालित एक अपहरण गिरोह के सदस्यों ने बिहार के ही औरंगाबाद जिला अंतर्गत नबीनगर थाना क्षेत्र निवासी व्यवसायी शैलेंद्र कुमार को अगवा कर लिया था।व्यवसायी को अगवा करने के बाद उसे पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के देवगन के इलाके में रखा गया था। इसी दौरान भीतिहा मोड़ के पास स्थित सूनसान क्षेत्र में ले जाकर अपहरणकर्ता व्यवसायी के साथ मारपीट करने लगे।आसपास मौजूद चरवाहे और मछुवारों ने देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी। शोरगुल सुन वहां पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये। इसके बाद ग्रामीण एकजुट होकर बदमाशों से भिड़ गए। इस बीच अपहरणकर्ता भागने लगे। लगभग एक किलोमीटर दौड़कर ग्रामीणों ने सभी अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा। इसके बाद उनकी पिटाई करने के साथ ही साथ उनके हाथ पैर बांध दिये।पूछताछ के दौरान व्यवसायी शैलेन्द्र कुमार के अपहरण की बात सामने आई। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए दिनादाग पंचायत की मुखिया अनिता देवी के पति रामराज पासवान ने मामले की जानकारी पलामू एसपी को दी।मामले पर एसपी के संज्ञान लेने के बाद छतरपुर पुलिस की टीम देवगन डैम के पास पहुंची और सात अपहरणकर्ताओं को छतरपुर थाना लेकर आई। एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सक्रियता से व्यवसायी को मुक्त करवा लिया गया है। साथ ही सात आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में चार बिहार के और तीन पलामू के पीपरा थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं।बताया जाता है कि व्यवसायी शैलेन्द्र सिंह के पास एक व्यक्ति का पैसा बकाया था। बकाया राशि वसूलने के लिए सात लोग एक वाहन पर सवार होकर भीतिहा गांव पहुंचे। यहां से उसका अपहरण कर छतरपुर थाना क्षेत्र के देवगन की ओर ले आये थे।बताया जाता है कि यह क्षेत्र बिहार बॉर्डर से 25 किलोमीटर दूर है। दो कार और दो बाइक पर सवार होकर आठ बदमाश शैलेन्द्र को लेकर देवगन डैम आए थे। यहां व्यवसायी के साथ मारपीट की जा रही थी।
Comments
Post a Comment