*ईद उल जुहा को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ छत्तरपुर एसडीओ ने की बैठक*

आज दिनांक 20 जुलाई 2021 को छत्तरपुर अनुमण्डल पदाधिकारी श्री एन पी गुप्ता ने ईद उल जुहा के अवसर पर प्रतिनियुक्त किए गए पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा निरंतर आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। ऐसे में दिनांक 21 अगस्त 2021 को ईद उल जुहा के अवसर पर लोग सरकार द्वारा जारी किए गए कोरोना के गाइडलाइन के अनुसार ही बकरीद मनाएं। उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में ही नमाज अदा करें तथा खुद को एवं अपने परिवार को कोरोना से बचाए रखें। उन्होंने कहा कि बकरीद के दौरान अनुमन्य पशु की कुर्बानी लोग घरों में दे सकते हैं। अवशेष को बाहर नहीं फेकेंगे। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी कदापि  नहीं दें। अनुमंडल पदाधिकारी श्री नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों से अपने इलाके में शांति समिति की बैठक कर लोगों को सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन से अवगत कराने की बात कही।  
बैठक के अंत में उन्होंने आम जनों से अपील की है कि *वे शांति पूर्वक बकरीद का त्यौहार मनाए तथा अपने, अपने परिवार को एवम पलामू जिला को कोरोना के संक्रमण से बचाए रखें।*

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार