पलामू एसपी के निर्देश पर थाना चेकपोस्ट पर चलाया गया वाहन चैकिंग अभियान,नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार : पलामू एसपी के निर्देश पर थाना के सामने चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव के नेतृत्व में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में दोपहिया, चारपहिया वाहनों के कागजातों की जांच की गई। बगैर हेलमेट के वाहन चलाने वाले बाइक चालकों को फटकार लगाया गया इस दौरान कागजात आदि की जांच कर छोड़ दिया गया और बाइक चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में बाइक के समुचित दस्तावेजों को साथ रखें और हेलमेट पहनकर बाइक चलाएं। थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव ने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। भविष्य में भी लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोग अपने वाहनों के कागजातों को दुरूस्त कर लें और अपने जीवन की सुरक्षा हेतु बाइक चालक हेलमेट जरूर पहनें। चेंकिंग अभियान में पुलिस के कई जवान शामिल थे।
Comments
Post a Comment