डगरा पुलिस पिकेट पर भब्य नवनिर्मित शिव मंदीर का प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन

नौडीहा बाजार ,डगरा पुलिस पिकेट के अंदर भब्य नवनिर्मित शिव मंदीर मे भगवान शिव का प्राण प्रतिष्ठा कर शिवलिंग का स्थापना किया गया सबसे पहले सीआरपीएफ के जवान,जैप जवान व स्थानीय लोगों ने भब्य कलशयात्रा निकाला गया जहाँ सपथी नदी से जल उठाकर भ्रमण कर पुनः मंदिर परिसर मे कलश स्थापना की इस दौरान ओपी प्रभारी राजेश लोहरा एंव सीआरपीएफ 134 वी कंपनी के  सहायक कमांडेंट विवेक कुमार ने बताया कि यह मंदिर सीआरपीएफ जिला पुलिस के एसआई एंव स्थानीय लोगों की मदद से निर्माण करवाया गया है मंदिर निर्माण से भगवान के प्रति आस्था और उस भक्ति से उत्पन्न अच्छी भावना से हम अच्छे समाज का निर्माण कर सकते है साथ ही पुलिस और जनता के बीच एक अच्छा सबंध मजबूत करना है इस मौके पर सीआरपीएफ 134 वाँ बटालियन के कमांडेंट अरुण देव शर्मा इस्पेक्टर बिरसिंह मुण्डा, नौडीहा थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद यादव सरईडीह पिकेट प्रभारी बिरेन्द्र एक्का डगरा मुखिया सिकेंदर सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार