*कृषि कार्य में सोलर पंप सेट में लगे सोलर प्लेट चोरी*
नौडीहा बाजार: विशुनपुर पंचायत के बारा में कल रात कृषि कार्य में लगे सोलर पंप सेट से 2 सोलर प्लेट चोरी हो गया पीड़ित धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि यह पंप प्रधानमंत्री कुसुम योजना सरकारी अनुदान तहत जरेडा कंपनी ने सोलर पंप सेट लगाया था सोलर पंप सेट लगने से खेती करना आसान हो गया था जब चाहे तब सोलर पंप से खेती पटवन होता था! पीड़ित धर्मेंद्र सिंह थाना में लिखित सनहा दर्ज कराया
Comments
Post a Comment