Posts

Showing posts from May, 2025

दसवीं की परीक्षा में नौडीहा प्रखंड टॉपर बना अंशु

Image
नौडीहा बाजार: पीएम श्री हाई स्कूल धोबनी का छात्र अंशु कुमार दसवीं परीक्षा में 474 अंक 94.8% लाकर प्रखण्ड में दसवीं परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने शिक्षक और घर के परिजनों का नाम रौशन किया है अंशु इसका श्रय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया है , अंशु ने पीएम श्री हाई स्कूल के साथ साथ सन साइन कोचिंग सेंटर में पढ़कर यह मुकाम हासिल किया है इस मौके पर पीएम श्री हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक रोहित कुमार कोचिंग सेंटर संचालक संतोष कुमार गुप्ता सहित काफी लोगों ने बधाई शुभकामनाएं दी है

छेछौरी के आशुतोष कुमार रंजन 97.20%अंक लाकर मैट्रिक में बना जिला टापर*

Image
पंडवा पलामू: पड़वा थाना क्षेत्र के हाईस्कूल लामी पतरा का छात्र आशुतोष कुमार रंजन97.20%अंक लाकर पलामू जिला टापर बना है साथ ही स्टेट के टाप टेन में छठे स्थान पर भी शामिल हैं। आशुतोष रंजन छेछौरी गांव के सुधीर मेहता का पुत्र है उसके पिता ड्राइवर है। आशुतोष ने जागरण से बातचीत में कहा कि वह आगे चलकर आईएएस अफसर बन कर देश की सेवा करना चाहता है।वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता विधालय के शिक्षक प्रमोद ठाकुर अपनी दादी और एलएलटीसी पंडवा के ब्रांच गाईड लाईन टीचिंग काटेज छेछौरी के शिक्षक सतिश मेहता व निदेशक मुनिर हुसैन को अपनी सफलता का श्रेय दिया है ।

बिशुनपुर के माइन्स हटाव संघर्ष समिति के तत्वधान में बैठक संपन्न

Image
नौडीहा बाजार:ग्राम पंचायत बिशुनपुर के माइन्स हटाव संघर्ष समिति के तत्वधान में दिनांक 23/5/25 को बैठक संपन्न हुआ इस बैठक में  बहुत सारे  निर्णय लिया गया अनुमण्डल पदाधिकारी छतरपुर से परमिशन लेकर 20 दिनों के बाद माइंस के खिलाफ जुलुश निकाला जाएगा सभी वक्ताओं ने अपने बातो में कहाँ की जान दे देगे परन्तु माइन्स नहीं खुलने देंगे हमलोगो को एकता तोड़ने वालो को भी मुँह तोड़ जबाब देंगे इस दौरान अंचल अधिकारी नौडीहा बाजार को एक लिखित ज्ञापन देकर गैरमजरुवा खाता 76 एवं प्लॉट 152 तथा  16,76, प्लॉट 68 75 एवं अन्य प्लॉट का अभिलम्ब जांच करने का माँग रखा गया बताया गया कि उक्त लीज माइन्स के अन्दर दो विद्यालय है दलित समाज का घर है  गुफा पहाड़ के अंदर डागरीनीया माँ का मंदिर है हजारो हिंदुओं का आस्था है  लीज किया हुआ भूमि पर जाने के लिए रास्ता नहीं है ये सब बाते माँग पत्र में जिक्र किया गया साथ ही  पुलिस प्रशाशन एवं माइन्स संचालकों के द्वारा फर्जी मुकदमा किया गया है उसकी जांच की भी माँग सम्बंधित पदाधिकारी से की गई है अनुसूचित जाती आयोग न्यूदिल्ली को भी पत्र के माध्यम से सू...

आंगनबाड़ी सेविका के चुनाव में कागजात जांच में हंगामे के बाद चुनाव रद्द , नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार:आज विशुनपुर पंचायत के बारा में आंगनबड़ी सेविका के चुनाव के लिए बारा स्कूल पर चुनाव हेतु बैठक की गई थी सेविका के पद के लिए 3 उम्मीदवार विजयलक्ष्मी देवी, मंजू देवी अर्चना देवी ने फॉर्म भरा , शिक्षा में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस में पहला स्थान 42 अंक पाकर मंजू देवी दूसरे स्थान पर 30 अंक लाकर अर्चना देवी 25 अंक लाकर विजयलक्ष्मी देवी तीसरे स्थान पर रही ,कागजात जांच के दौरान दो पक्षों में मंजू देवी और अर्चना देवी जमकर हंगामा हो गया भीड़ उग्र हो गया समझने की काफी कोशिश की गए लेकिन किसी ने एक ना सुने इसके बाद सीडीपीओ शीला कुमारी ने ग्राम सभा को ही रद्द कर दिया और चले गई इस दौरान एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे इस मौके पर जिला परिषद सुदामा प्रसाद प्रमुख रेशम कुमारी एसआई उदय यादव मुखिया जितेंद्र कुमार भारती पंचायत समिति शत्रुध्न साव , रोशन सिंह, अशोक राम,सहित काफी संख्या में लोगों को उपस्थित है

नौडीहा पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, छात्र-छात्राओं को दी कानून की जानकारी

Image
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर नौडीहा पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। इसके तहत मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल के बच्चों को पुलिस व थाने से जुड़ी कई जानकारियां दी गयी। इसके अलावा डायल 112 के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया गया। कानून की बारीकियां भी समझाया गया। नौडीहा थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने कहा कि किसी भी विकट परिस्थिति में 112 पर डायल कर अपनी समस्याओं की जानकारी नजदीकी पुलिस को दें। पुलिस आपको समस्याओं से निजात दिलायेगी। पुलिस आपकी हर संभव मदद करेगी। साथ ही बच्चों को पुलिस के कार्यप्रणाली के संबंध में कई जानकारी देकर उन्हें कानूनी रूप से जागरूक करने का प्रयास किया। उन्होंने बच्चों को प्राथमिकी कैसे करायी जाती है, उनसे कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए सहित कई अन्य रोचक जानकारी भी दी। महिला अपराध से बचने के लिए भी उन्होंने कई टिप्स दिया। अंधविश्वास व सड़क यातायात से भी जुड़ी जानकारियां को साझा किया साथ ही डायन बिसायन मुक्त अभियान, नशा मुक्ति, पॉकसो एक्ट के संबंध में जानकारी दी वही समाज में कुरीतियों से दूर करने का प्रयास प्रशासन के द्वारा किया गया इसके माध्यम से समा...

फरार हार्डकोर नक्सली के घर पर चिपकाया इश्तेहार

Image
पिपरा ( पलामू ): पिपरा थाना के एसआई कूलेश्वर महतो ने सदल बल के साथ स्थानीय थाना कांड संख्या 18/23 के फरार वारंटी बिहार राज्य के गया जिला अंतर्गत मैगरा थाना के तरवाड़ीह गांव निवासी भाकपा माओवादी के हार्डकोर इनामी नक्सली नीतीश उर्फ नंदू जी के घर पर पहुंचकर न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार चिपकाया । इस संबंध में थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि फरार चल रहे नक्सली और अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए क्षेत्र में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं । जिसमें अब तक कई फरार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई भी पुलिस के द्वारा किया जा चुका है ।