बिशुनपुर के माइन्स हटाव संघर्ष समिति के तत्वधान में बैठक संपन्न

नौडीहा बाजार:ग्राम पंचायत बिशुनपुर के माइन्स हटाव संघर्ष समिति के तत्वधान में दिनांक 23/5/25 को बैठक संपन्न हुआ इस बैठक में  बहुत सारे  निर्णय लिया गया अनुमण्डल पदाधिकारी छतरपुर से परमिशन लेकर 20 दिनों के बाद माइंस के खिलाफ जुलुश निकाला जाएगा सभी वक्ताओं ने अपने बातो में कहाँ की जान दे देगे परन्तु माइन्स नहीं खुलने देंगे हमलोगो को एकता तोड़ने वालो को भी मुँह तोड़ जबाब देंगे इस दौरान अंचल अधिकारी नौडीहा बाजार को एक लिखित ज्ञापन देकर गैरमजरुवा खाता 76 एवं प्लॉट 152 तथा  16,76, प्लॉट 68 75 एवं अन्य प्लॉट का अभिलम्ब जांच करने का माँग रखा गया बताया गया कि उक्त लीज माइन्स के अन्दर दो विद्यालय है दलित समाज का घर है  गुफा पहाड़ के अंदर डागरीनीया माँ का मंदिर है हजारो हिंदुओं का आस्था है  लीज किया हुआ भूमि पर जाने के लिए रास्ता नहीं है ये सब बाते माँग पत्र में जिक्र किया गया साथ ही  पुलिस प्रशाशन एवं माइन्स संचालकों के द्वारा फर्जी मुकदमा किया गया है उसकी जांच की भी माँग सम्बंधित पदाधिकारी से की गई है अनुसूचित जाती आयोग न्यूदिल्ली को भी पत्र के माध्यम से सूचना दि गई है साथ हि साथ मानवाधिकार पलामू एवं, सक्षम पदाधिकारी राष्ट्रिय अपराध जांच ब्यूरो पलामू को भी अवगत कराया गया है फर्जी मुकदमा के खिलाफ में पुलिस महानिदेशक झारखंड सरकार एवं, पुलिस महानिरीक्षक प्रक्षेत्र, पलामू एवं पुलिस उप महानिरीक्षक पलामू को एवं पुलिस अधिक्षक पलामू को भी अवगत कराया गया मौके पर मुखिया जितेंद्र भारती माइन्स हटाव संघर्ष समिती के अध्यक्ष विजय सिंह, अशोक सिंह, मिथलेश यादव, रौशन सिंह, संदीप सिंह, सीता राम जी, झूलन सिंह, अजय सिंह, ललन भुइँया, अजय सिंह, पंकज सिंह, रवि कुमार, प्रदीप कुमार, रंजीत यादव, संतन सिंह, तथा सैकड़ो ग्रामीणो ने अपना उपस्थित दर्ज कर बिरोध जताया

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत