आंगनबाड़ी सेविका के चुनाव में कागजात जांच में हंगामे के बाद चुनाव रद्द , नौडीहा बाजार
नौडीहा बाजार:आज विशुनपुर पंचायत के बारा में आंगनबड़ी सेविका के चुनाव के लिए बारा स्कूल पर चुनाव हेतु बैठक की गई थी सेविका के पद के लिए 3 उम्मीदवार विजयलक्ष्मी देवी, मंजू देवी अर्चना देवी ने फॉर्म भरा , शिक्षा में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस में पहला स्थान 42 अंक पाकर मंजू देवी दूसरे स्थान पर 30 अंक लाकर अर्चना देवी 25 अंक लाकर विजयलक्ष्मी देवी तीसरे स्थान पर रही ,कागजात जांच के दौरान दो पक्षों में मंजू देवी और अर्चना देवी जमकर हंगामा हो गया भीड़ उग्र हो गया समझने की काफी कोशिश की गए लेकिन किसी ने एक ना सुने इसके बाद सीडीपीओ शीला कुमारी ने ग्राम सभा को ही रद्द कर दिया और चले गई इस दौरान एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे इस मौके पर जिला परिषद सुदामा प्रसाद प्रमुख रेशम कुमारी एसआई उदय यादव मुखिया जितेंद्र कुमार भारती पंचायत समिति शत्रुध्न साव , रोशन सिंह, अशोक राम,सहित काफी संख्या में लोगों को उपस्थित है
Comments
Post a Comment