दसवीं की परीक्षा में नौडीहा प्रखंड टॉपर बना अंशु

नौडीहा बाजार: पीएम श्री हाई स्कूल धोबनी का छात्र अंशु कुमार दसवीं परीक्षा में 474 अंक 94.8% लाकर प्रखण्ड में दसवीं परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने शिक्षक और घर के परिजनों का नाम रौशन किया है अंशु इसका श्रय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया है , अंशु ने पीएम श्री हाई स्कूल के साथ साथ सन साइन कोचिंग सेंटर में पढ़कर यह मुकाम हासिल किया है इस मौके पर पीएम श्री हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक रोहित कुमार कोचिंग सेंटर संचालक संतोष कुमार गुप्ता सहित काफी लोगों ने बधाई शुभकामनाएं दी है

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत