फरार हार्डकोर नक्सली के घर पर चिपकाया इश्तेहार

पिपरा ( पलामू ): पिपरा थाना के एसआई कूलेश्वर महतो ने सदल बल के साथ स्थानीय थाना कांड संख्या 18/23 के फरार वारंटी बिहार राज्य के गया जिला अंतर्गत मैगरा थाना के तरवाड़ीह गांव निवासी भाकपा माओवादी के हार्डकोर इनामी नक्सली नीतीश उर्फ नंदू जी के घर पर पहुंचकर न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार चिपकाया । इस संबंध में थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि फरार चल रहे नक्सली और अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए क्षेत्र में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं । जिसमें अब तक कई फरार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई भी पुलिस के द्वारा किया जा चुका है ।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत