छेछौरी के आशुतोष कुमार रंजन 97.20%अंक लाकर मैट्रिक में बना जिला टापर*
पंडवा पलामू: पड़वा थाना क्षेत्र के हाईस्कूल लामी पतरा का छात्र आशुतोष कुमार रंजन97.20%अंक लाकर पलामू जिला टापर बना है साथ ही स्टेट के टाप टेन में छठे स्थान पर भी शामिल हैं। आशुतोष रंजन छेछौरी गांव के सुधीर मेहता का पुत्र है उसके पिता ड्राइवर है। आशुतोष ने जागरण से बातचीत में कहा कि वह आगे चलकर आईएएस अफसर बन कर देश की सेवा करना चाहता है।वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता विधालय के शिक्षक प्रमोद ठाकुर अपनी दादी और एलएलटीसी पंडवा के ब्रांच गाईड लाईन टीचिंग काटेज छेछौरी के शिक्षक सतिश मेहता व निदेशक मुनिर हुसैन को अपनी सफलता का श्रेय दिया है ।
Comments
Post a Comment