Posts

Showing posts from September, 2024

एनसीपी पिपरा में युवाओं की बड़ी फौज,तीन को रांची जाने का हुआ निर्णय

Image
पिपरा,पलामू:एनसीपी के सभी प्रकोष्ठो के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ की विचार गोष्ठी हुई। उसने युवाओं की संख्या अधिक देखी गई। विचार गोष्ठी ने एनसीपी के सभी प्रकोष्ठ की समीक्षा प्रखंड अध्यक्ष जनेश्वर भुइंया ने की। उन्होंने विधायक कमलेश कुमार सिंह के निर्णय से सभी को अवगत कराया। सभी ने एक स्वर में एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक कमलेश कुमार सिंह के निर्णय का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह के साथ सभी कार्यकर्ता हैं। वह सभी 3 अक्तूबर को रांची जायेंगे। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश अध्यक्ष भाजपा की सदस्यता प्राप्त करेंगे, उसी समय सभी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो जायेंगे। जनेश्वर भुइयां ने बताया कि विधायक कमलेश कुमार सिंह ने जो क्षेत्र का विकास किया, गरीबों को मान सम्मान दिया है, उसे भुला नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि बाज गत विधानसभा चुनाव से अधिक मतों से अपने नेता को विधानसभा भेजने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी का संगठन बूथ स्तर तक मजबूत है। अब इस क्षेत्र में किसी की दाल गलने वाली नहीं है। बैठक सह गोष्ठी में प्रखंड अध्यक्ष जनेश्वर भुइ...

तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार पुलिस प्रशासन ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है थाना प्रभारी अमित द्विवेदी ने बताया हिंसक मारपीट मामले में धारा BNS126(२)115(२)118/117(२)109(१)3(५) प्राथमिकी दर्ज के तहत 24 वर्षीय राकेश कुमार 20 वर्षीय छोटू कुमार उर्फ हंसराज पिता पुनेश्वर मिस्त्री बारा विष्णपुर निवासी को गिरफ्तार किया तो वहीं एसी एसटी एक्ट में अभियुक्त संतोष कुमार यादव पिता विनोद यादव ग्राम गणुथान नमुदाग को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी प्रकार के अपराधी नहीं बक्शे जायेंगे

दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न, नौड़िहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार :आज थाना परिसर में थाना प्रभारी अमित द्विवेदी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक किया गया जिसमें वशिष्ठ अतिथि के रूप में इंस्पेक्टर द्वारिका राम, प्रमुख रेशम कुमारी शामिल हुए इस बैठक में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से कैसे हो इस पर विशेष चर्चा किया गया इस दौरान सभी पूजा कमेटी ने अपनी अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रम का जानकारी और अपनी समस्या रखी, इंस्पेक्टर द्वारिका राम और थाना प्रभारी अमित द्विवेदी ने दुर्गा पूजा को लेकर सरकारी गाइडलाइन की जानकारी दी और इससे पालन करने को कहा,साथ ही दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक कराने के जिम्मेवारी पूजा कमेटी क्षेत्र के मुखिया और स्थानीय लोगों का जिम्मेदारी है किसी भी हाल में पूजा के दौरान खलल उत्पन्न या किसी तरह हरकत नही होना चाहिए शरारती लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी किसी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तुरन्त प्रशासन को सूचना दें, इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमित श्रीवास्तव आलोक यादव,मुखिया पति धनंजय प्रसाद, हाफिज अंसारी, भोला सिंह , संतोष कुमार सिंह रोशन सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे

बीते दिन अर्ध निर्मित मकान में चोरी की घटना का अंजाम देने वाले चोर गिरफ्तार, नौडीहा बाजार

Image
नौडीहा बाजार : लगातार चोरी की घटना के बाद राहत भरी खबर आई है नौडीहा पुलिस प्रशासन को फिर से एक सफलता मिली है चोरी की घटना के बाद से से लगातार पुलिस पुलिस सक्रिय है चोरी की घटना के बाद से थाना प्रभारी अमित द्विवेदी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था छापेमारी कर घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी 38 वर्षीय अरविंद वर्मा पिता माहेश्वरी वर्मा ग्राम काजीसराय थाना काको जिला जहानाबाद बिहार को वायरिंग में उपयोग का सामान, जनरेटर के अल्टीनेटर, गैस टंकी एवं चूल्हा, बर्तन , ग्लेंडर मशीन बैटरी कलर सहित अन्य सामग्री के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है बता दें कि बीते दिन 21/9/24 को नौडीहा बाजार के अर्ध निर्मित मकान में चोरी हुआ था एक माह पूर्व छतरपुर कव्वाल राजकीय मध्य विद्यालय में चोरी की घटना का अंजाम दिया था चोरी के आप को स्वीकार करने के बाद आज उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया छापेमारी दल में थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी एसआई आशीष कुमार, उदय यादव एएसआई प्रमोद कुमार राय और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे

मूसलाधार बारिश के बीच गजेंद्र सिंह का खपरैल मकान गिरा, मदद की लगाई गुहार

Image
 पीपरा/पलामू। प्रखण्ड क्षेत्र के सरैया पंचायत अंतर्गत शोभिचक गांव निवासी गजेंद्र सिंह का खपरैल मकान बीते दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश के दौरान गिर गया। हालाकि इस दौरान किसी जान माल की खतरा नहीं हुआ। मकान गिरने से पीड़ित काफी आहत है। आस पास के ग्रामीणों ने बताया कि गजेंद्र सिंह के दो पुत्र और चार पुत्री है। जबकि दोनों पुत्र मानसिक रूप से ग्रसित है। इस बीच गजेंद्र सिंह ने जैसे तैसे कर तीन बेटियों की शादी की है, एक बेटी अभी भी अविवाहित है।वहीं भारी बारिश के दौरान रविवार को मकान हर हरा कर गिर जाने से गजेंद्र सिंह के समक्ष कई समस्या उत्पन्न हो गया है। इस संबंध में पीड़ित गजेंद्र सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों से मदद की गुहार लगाया है।

टीकर पर विद्यालय में शिक्षकों ने की अभिभावकों के साथ बैठक

Image
पिपरा/पलामू। पीपरा प्रखंड क्षेत्र के सरैया पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवाडीह टोला टीकर पर शुक्रवार को प्रधानाध्यापक राम भजन राम के अध्यक्षता में शिक्षकों ने अभिभावकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मुख्य रूप से छ विषयों पर चर्चा की गई। जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति की मासिक बैठक पर चर्चा, बच्चों की शतप्रतिशत उपस्थिति, विद्यालय में साफ सफाई, पाठयक्रम पूर्ण कराने, बैंक में छात्रों का खाता खोलवाने, आधार कार्ड बनाने और विद्यालय में रख रखाव आदि पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। इस दौरान सहायक शिक्षक मृत्युंजय राम, प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुनैना देवी, संतोष पासवान, सनोज पासवान, दुखन राम, तेतरी कुंवर, कुंती देवी, लखमुनिया देवी आदि उपस्थित थे।

शिक्षकों की 85 प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने पर होगी कार्रवाई: बीपीओ

Image
पिपरा पलामू। प्रखण्ड संसाधन केंद्र पीपरा में गुरुवार को उपस्थिति बढ़ाव कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा बीपीओ मनोज तिवारी को सम्मानित किया गया। इससे पहले गुरुगोष्ठी में बीपीओ ने विद्यालय में शिक्षकों की 85 प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई करने की शख्त हिदायत दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय स्तर पर यू डायस,समेकन, ट्रांजेक्शन, बच्चों का शतप्रतिशत उपस्थिति, रेल प्रोजेक्ट एवं प्रयास कार्यक्रम, सच्छता पखवाड़ा में पेड़ लगाव, विद्यालय में अभिवकों की बैठक,50 वर्ष से ऊपर रसोइया का पेंशन कराना, इक्को क्लब एवं बाल सांसद का गठन करने और खेलो झारखंड एवं आयरन की गोली सहित सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही जागरूकता के उद्देश्य से स्कूली बच्चों का टोली बनाकर ग्राम भ्रमण करने का सभी प्रधानाध्यापकों का निर्देश दिया गया। मौके पर सुनील कुमार उपाध्याय, संतोष कुमार, शशिकांत त्रिपाठी, मंटू कुमार गुप्ता, सीधी कुमार सिंह, उदय राम, राकेश कुमार, कृष्ण उरांव, अखिलेश सिंह यादव, ललन तिवारी, कमलेश यादव, अखिलेश यादव,भजन राम आदि प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

पीपरा में आत्मा पलामू के तहत मोटे अनाजों का खेती करने की बताई गई विधि

Image
हरिहरगंज/पलामू।आत्मा पलामू के सौजन्य से मंगलवार को पीपरा प्रखंड क्षेत्र के तेंदुई पंचायत अंतर्गत कोदवरिया गांव में कृषकों को मोटे अनाज में मडुआ की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान प्रशिक्षनार्थियों को मडुवा की खेती करने से फायदे के बारे में बताया गया। साथ ही किस जमीन पर खेती की जाती है और बीज का उपचार खेतों में कैसे होता है की विधि आदि विस्तारपूर्वक बताया गया। वहीं सुनीता देवी के खेत में 20 से 25 सेमी. की दूरी पर मडुवा की बिचड़ा लगा कर विधि बताई गई। इस दौरान किसानों से संबंधीत राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर पीपरा प्रखंड एटीएम रंजीत कुमार, कृषक मित्र संतोष कुमार, नंदू उरांव और कई किसान उपस्थित थे|

थाना प्रभारी व्यवसायिकों के साथ की बैठक, कहा दुकान के बाहर पार्किंग की व्यवस्था और कैमरे लगाए

Image
नौडीहा बाजार:आज थाना में नौडीहा बाजार के व्यवसायों एवं दुकानदार के साथ थाना प्रभारी अमित द्विवेदी ने बैठक किया जिसमे सभी को दुकान के अंदर एवं बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने, दुकान के सामने पार्किंग की व्यवस्था करने सहित अन्य मुद्दा पर चर्चा किया गया । सभी व्यवसाय एवं दुकानदार को थाना हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया गया इस मौके पर एसआई आशीष कुमार , व्यवसायिक पप्पूूूू जयसवाल, मनोज गुप्ता, सुनिल गुप्ता, नागेंद्र गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे 

बटाने नदी के डेमा घाट पर 4.97 करोड़ की लागत से होगा पुल निर्माण,स्वीकृति मिली

Image
हरिहरगंज प्रखंड अंतर्गत बटाने नदी के डेमा घाट पर चीर प्रतीक्षित पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल गई है। इसकी लागत 4.97 करोड़ है। एक दो दिनों में निविदा निकल जायेगी। इस पुल के निर्माण हो जाने से हरिहरगंज प्रखंड के साथ साथ सड़क से जुड़े अन्य गांव के लोगों को भी लाभ होगा। इस संबंध में विधायक कमलेश कुमार सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हरिहरगंज क्षेत्र के संबंधित गांव के लोगों के सड़क व पुल की मांग पूरी कर दी गई है। डेमा घाट पर पुल निर्माण हो जाने से संबंधित गांव के लोगों का प्रखंड मुख्यालय से सीधा संपर्क हो जायेगा। फिलहाल उन्हें हरिहरगंज आने जाने के लिए नदी पार कर आना जाना पड़ता है। श्री सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार से करीब पांच करोड़ की लागत से पुल निर्माण कार्य पूरा कराने की निविदा दो दिनों के अंदर निकल जायेगी। ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार ने इसे स्वीकृति प्रदान कर दिया है। उन्होंने बताया कि हुसैनाबाद हरिहरगंज की लगभग सभी सड़को के काया कल्प करने का काम इस वर्ष पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के नकारात्मक रवैया के बावजूद काफी प्रयास कर धरातल पर योजनाओं को उतारा जा...

नौडीहा बीजेपी मण्डल कार्यसमिति की बैठक संपन्न, चुनावी बिगुल बजा

Image
छतरपुर /नौडीहा बाजार : आज छतरपुर पाटन विधानसभा अंतर्गत लठया, नौडीहा बाजार और छतरपुर मंडल में होने वाले आठ और नौ तारीख को बुथ स्तरीय बैठक करने के लिए सभी मंडल अध्यक्ष के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की साथ मंडल कार्य समिति की बैठक हुई जिसका मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी राजधानी यादव शामिल हुए कार्यक्रम की शुरुआत के पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मखर्जी  की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित कर  बैठक की शुरूआत किया गया इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जो भी कार्य में शिथिलता कर रहे हैं उनके जगह पर दूसरा कार्यकर्ता को लगाया जाए ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्ण मजबूती के साथ पार्टी अपने कार्य को अंजाम दे सके आए हुए सभी वक्ताओं ने कहा की आज से ही पार्टी का चुनावी बिगुल बज गया। सभी कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर इस निकम्मी हेमंत सरकार के कारनामों को बताने का निर्देश दिया गया ताकि आने वाले चुनाव में इसे जड़ से उखाड़ कर फेका जा सके। बता दे की घूरन राम के आने के बाद छतरपुर पाटन विधानसभा में विपक्षी का कोई मजबूत नेता अब नहीं रहा वहीं भाजपा के कार्य को देखते...