शिक्षकों की 85 प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने पर होगी कार्रवाई: बीपीओ

पिपरा पलामू। प्रखण्ड संसाधन केंद्र पीपरा में गुरुवार को उपस्थिति बढ़ाव कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा बीपीओ मनोज तिवारी को सम्मानित किया गया। इससे पहले गुरुगोष्ठी में बीपीओ ने विद्यालय में शिक्षकों की 85 प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई करने की शख्त हिदायत दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय स्तर पर यू डायस,समेकन, ट्रांजेक्शन, बच्चों का शतप्रतिशत उपस्थिति, रेल प्रोजेक्ट एवं प्रयास कार्यक्रम, सच्छता पखवाड़ा में पेड़ लगाव, विद्यालय में अभिवकों की बैठक,50 वर्ष से ऊपर रसोइया का पेंशन कराना, इक्को क्लब एवं बाल सांसद का गठन करने और खेलो झारखंड एवं आयरन की गोली सहित सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही जागरूकता के उद्देश्य से स्कूली बच्चों का टोली बनाकर ग्राम भ्रमण करने का सभी प्रधानाध्यापकों का निर्देश दिया गया। मौके पर सुनील कुमार उपाध्याय, संतोष कुमार, शशिकांत त्रिपाठी, मंटू कुमार गुप्ता, सीधी कुमार सिंह, उदय राम, राकेश कुमार, कृष्ण उरांव, अखिलेश सिंह यादव, ललन तिवारी, कमलेश यादव, अखिलेश यादव,भजन राम आदि प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत