मूसलाधार बारिश के बीच गजेंद्र सिंह का खपरैल मकान गिरा, मदद की लगाई गुहार

 पीपरा/पलामू। प्रखण्ड क्षेत्र के सरैया पंचायत अंतर्गत शोभिचक गांव निवासी गजेंद्र सिंह का खपरैल मकान बीते दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश के दौरान गिर गया। हालाकि इस दौरान किसी जान माल की खतरा नहीं हुआ। मकान गिरने से पीड़ित काफी आहत है। आस पास के ग्रामीणों ने बताया कि गजेंद्र सिंह के दो पुत्र और चार पुत्री है। जबकि दोनों पुत्र मानसिक रूप से ग्रसित है। इस बीच गजेंद्र सिंह ने जैसे तैसे कर तीन बेटियों की शादी की है, एक बेटी अभी भी अविवाहित है।वहीं भारी बारिश के दौरान रविवार को मकान हर हरा कर गिर जाने से गजेंद्र सिंह के समक्ष कई समस्या उत्पन्न हो गया है। इस संबंध में पीड़ित गजेंद्र सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों से मदद की गुहार लगाया है।

Comments

Popular posts from this blog

बटाने नदी पुनर्जीवन के लिए टीम का स्थल भ्रमण, बहु-विभागीय प्रयासों से बनेगा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर)*

थाना प्रभारी ने जान की बाजी लगाकर दुकान में लगी आग को बुझाने वाले को किया सम्मानित

पंजाब नेशनल बैंक थाना परिसर से निकलकर बाजार परिसर में हुआ शिफ्ट ! ग्राहको को मिलेगी सहूलियत