बीते दिन अर्ध निर्मित मकान में चोरी की घटना का अंजाम देने वाले चोर गिरफ्तार, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार : लगातार चोरी की घटना के बाद राहत भरी खबर आई है नौडीहा पुलिस प्रशासन को फिर से एक सफलता मिली है चोरी की घटना के बाद से से लगातार पुलिस पुलिस सक्रिय है चोरी की घटना के बाद से थाना प्रभारी अमित द्विवेदी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था छापेमारी कर घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी 38 वर्षीय अरविंद वर्मा पिता माहेश्वरी वर्मा ग्राम काजीसराय थाना काको जिला जहानाबाद बिहार को वायरिंग में उपयोग का सामान, जनरेटर के अल्टीनेटर, गैस टंकी एवं चूल्हा, बर्तन , ग्लेंडर मशीन बैटरी कलर सहित अन्य सामग्री के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है बता दें कि बीते दिन 21/9/24 को नौडीहा बाजार के अर्ध निर्मित मकान में चोरी हुआ था एक माह पूर्व छतरपुर कव्वाल राजकीय मध्य विद्यालय में चोरी की घटना का अंजाम दिया था चोरी के आप को स्वीकार करने के बाद आज उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया छापेमारी दल में थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी एसआई आशीष कुमार, उदय यादव एएसआई प्रमोद कुमार राय और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार