पीपरा में आत्मा पलामू के तहत मोटे अनाजों का खेती करने की बताई गई विधि
हरिहरगंज/पलामू।आत्मा पलामू के सौजन्य से मंगलवार को पीपरा प्रखंड क्षेत्र के तेंदुई पंचायत अंतर्गत कोदवरिया गांव में कृषकों को मोटे अनाज में मडुआ की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान प्रशिक्षनार्थियों को मडुवा की खेती करने से फायदे के बारे में बताया गया। साथ ही किस जमीन पर खेती की जाती है और बीज का उपचार खेतों में कैसे होता है की विधि आदि विस्तारपूर्वक बताया गया। वहीं सुनीता देवी के खेत में 20 से 25 सेमी. की दूरी पर मडुवा की बिचड़ा लगा कर विधि बताई गई। इस दौरान किसानों से संबंधीत राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर पीपरा प्रखंड एटीएम रंजीत कुमार, कृषक मित्र संतोष कुमार, नंदू उरांव और कई किसान उपस्थित थे|
Comments
Post a Comment