तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में, नौडीहा बाजार

नौडीहा बाजार पुलिस प्रशासन ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है थाना प्रभारी अमित द्विवेदी ने बताया हिंसक मारपीट मामले में धारा BNS126(२)115(२)118/117(२)109(१)3(५) प्राथमिकी दर्ज के तहत 24 वर्षीय राकेश कुमार 20 वर्षीय छोटू कुमार उर्फ हंसराज पिता पुनेश्वर मिस्त्री बारा विष्णपुर निवासी को गिरफ्तार किया तो वहीं एसी एसटी एक्ट में अभियुक्त संतोष कुमार यादव पिता विनोद यादव ग्राम गणुथान नमुदाग को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी प्रकार के अपराधी नहीं बक्शे जायेंगे

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार