मेरी पहली चुनावी मुद्दा - मुख्य बाज़ार परिसर में होगा शौचालय का निर्माण , हुआ शिलान्यास, नौडिहा बाजार

नौडीहा बाजार: नवाटाड मुखिया निर्मला देवी ने कहा की हर एक चुनावी मुद्दा को पुरा करूंगी यह बाते बाज़ार परिसर में सुलभ शौचालय पीसीसी सड़क का शिलायनस के दौरान बोली!
नवाटाड पंचायत में 15 वित से दो पीसीसी सड़क , हरिना मैन सड़क से सरयू शर्मा के घर तक , गोपाल ठाकुर के घर से मदन शर्मा के घर तक , महावीर मन्दिर के सामने चौपाल निर्माण , रानी दीवानी पहाड़ के पास सार्वजनिक सुलभ शौचालय निर्माण का शिलान्यास किया, बता दे कि चुनाव के दौरान ही एसएसपी न्यूज चैनल पर अपना साक्षात्कार में अपना पहली मुद्दा शौचालय का रखा था उनका कहना था कि हमारा पंचायत बाजार में पड़ता है हर बुधवार ओर शनिवार के दिन दूर दराज से बाज़ार करने महिला आती है और आसपास  बहुत भीड़ सुरक्षित जगह नही होने से उन्हें शौच करने में दिकत होती थी इसी को ध्यान में रखकर अपनी मुद्दा बनाया था जिसको मे आज पुरा कर रही हूं इस मौके पर उप मुखिया कौशल्या देवी विशुनपुर मुखिया जितेंद्र कुमार भारती बीजेपी मंडल अध्यक्ष संतोष पाठक समाजसेवी आलोक यादव , पिंटू सिंह, अमित मिश्रा, पिंटू शर्मा, अनुज कुमार, पप्पू कुमार यादव, पंकज कुमार, रबिंदर ठाकुर , पर्भु यादव, मदन शर्मा,अरविंद कुमार सिंह, जगदीश यादव, भोली राम  सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे 

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार