ओवरलोड हाईवा से बाजार में गिरे दो बड़ा पत्थर, बाल बाल बचे राहगीर
नौडीहा बाजार: बाजार परिसर में जुमाई शाह का दुकान के सामने आज बड़ी दुर्घटना टली है ओवरलोड हाईवा होने से अचानक दो बहुत बड़ा पत्थर अचानक गिर गया वाहन से थोड़ी दूरी होने की वजह से पैदल ओर बाइक रहगीर बाल बाल बचे हैं, अगर किसी राहगीर के ऊपर गीर जाते तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकता था लगातार नौडीहा बाजार प्रखंड में अपनी मनमनी बेलगाम हाईवा ओवरलोड पत्थर लेकर सड़क पर दौड़ रही है जिसे अक्सर ऐसी खबरें सुनने को मिलती है पत्थर गिरने के बाद बाजार परिसर के लोग आक्रोशित दिखे , प्रशासन से अपील की है हाईवा ओवरलोड बंद किया जाए और स्पीड भी लिमिट किया जाए नहीं तो बहुत बड़ी आंदोलन होगा
Comments
Post a Comment