रा.ऊ. मध्य विद्यालय कवल भितिहारवा प्रधानाध्यापक सह सचिव के तानाशाही रवैया से ग्रामीण आक्रोशित

ग्रामीणों ने ताहीर हुसैन को सचिव पद से हटाने की किया मांग , सचिव बोलते हैं जहां जाना है जाओ... 
नौडीहा बाज़ार प्रखंड के राजकीय उत्तक्रमित मध्य विद्यालय कवल भितिहरवा के विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सोहराई यादव, संजोजिका प्रमिला देवी सहित ग्रामीणों ने सचिव की तानाशाही रवैया से तंग हो गए उन्होंने कहा कि विकास फंड के पैसा पहले पचास हज़ार फिर दूसरी बार 75 हज़ार आ चुकी है लेकीन स्कूल में विकाश का कोई कार्य नहीं किया गया सारा पैसा बैंक कर्मी के मिली भगत से प्रधानाध्यापक ताहीर हुसैन के द्वारा गबन कर गटक लिया गया। साथ ही स्कूल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, बिजली भी नहीं है तो सारे के सारे बेंच डेस्क टूटी फूटी स्थिती में है तो सोचालय की स्थिती दयनीय है बच्चे बच्चियां सौच के लिए बाहर जाते हैं तो वहीं बच्चों ने बताया कि लकड़ी के चूल्हे पर मध्यान भोजन बनता है और दाल सब्जी की मात्रा सिर्फ नाम मात्र रहती है और हरा सब्जी या मौसमी फल कभी नहीं मिलता है। तो वहीं लोगों ने बताया कि अगस्त माह में 14 क्यूंटल चावल स्कूल को भेजे गए थे परंतु स्कूल पर मात्र 5 क्वंटल चावल ही पहुंची बाकी चावल सचिव के द्वारा गबन कर लिया गया।   मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सोहराई यादव के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास एक आवेदन देखकर सचिव पद से मुक्त करने की अपील की गई इस मौके पर संजोजिका प्रमिला देवी, रामजी यादव, मंदीप गुप्ता, लवकुश यादव, सुदेश्वर यादव, रवींद्र भुईयां सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नौडीहा में इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर की प्रेम प्रसंग में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप तीन आरोपी गिरफ्तार,नौडीहा बाजार

दो नाबालिक लड़कियों के साथ 6 लोगों ने किया दुष्कर्म, नौडीहा बाजार