Posts

Showing posts from August, 2023

पिपरा प्रखंड में रहा रक्षाबंधन की धूम

Image
पिपरा (पलामू): पलामू जिले के पिपरा प्रखंड में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से लोगों ने मनाया । रक्षाबंधन में बहन ने भाई के कलाई पर रक्षा करने वाले बांधे जाने वाला पवित्र धागा रक्षाबंधन कहलाता है यह पवित्र पर्व सावन शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है । इस दिन बहनें अपने भाई की रक्षा के लिए उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और भाई बहनों को जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं । भाई बहनों के अटूट प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन इस वर्ष 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया गया रक्षाबंधन मनाने से भाई-बहन दोनों को दीर्घायु की प्राप्ति होती है । रक्षाबंधन का त्योहार भद्रा नक्षत्र के चलते दो तिथियां में बंटा रहा । कुछ लोगों ने भद्रा के चलते 30 अगस्त की रात को त्योहार मनाया तो कुछ लोग 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया । इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती है । वैसे तो रक्षाबंधन का त्योहार से जुड़ी कई कहानियां प्रचलित है मगर सबसे रोचक पांच ऐतिहासिक और पौराणिक कहानियां जिन्हें इस त्योहार की शुरुआत भी माना जाता है । रक्षाबंधन की सबसे पहली कहानी सबसे ज्यादा प्रचलित है ।आच...

प्रखंड क्षेत्र के बासू में श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर मेला का आयोजन, पड़वा

Image
संवाद सूत्र, पंडवा (पलामू): प्रखंड क्षेत्र के बासू में श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि जेटेश्वर मेहता वशिष्ठ अतिथि जिला परिषद सदस्य माया कुमारी, मुखिया सुमित्रा देवी, पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी लक्ष्मी रवि, ललिता देवी, प्रभात भुईया, अविनाश देव ,रामानुज प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर मुख्य अतिथि जेटेश्वर मेहता ने कहा कि सावन पूर्णिमा पर मेले का आयोजन एक अच्छी पहल है। मेला हमारी संस्कृति की पहचान है। अभी के दौर में मेले का आयोजन नवयुवक संघ बासु द्वारा किया जाना सराहनीय पहल है। मौके पर भाजपा नेता प्रभात भुईया ने कहा कि झारखंड भगवान भोले शंकर का प्रिय राज्य है पूरे सावन भगवान भोले शंकर झारखंड में वास करते हैं हम चाहेंगे कि जाते-जाते भगवान शंकर बासु शिव मंदिर प्रांगण में अपनी कृपा यहां के भक्तों पर बरसाए। कहा की इस मेले को जिले में पहचान दिलाने के लिए जो भी करना पड़ेगा हम करेंगे। मौके पर माटी कला बोर्ड के अविनाश देव ने कहा कि मेला आपसी मेलजोल का कार्यक्रम है हमारी संस्कृति मेला पर आधारित है। मौके पर जिला पर...

रा.ऊ. मध्य विद्यालय कवल भितिहारवा प्रधानाध्यापक सह सचिव के तानाशाही रवैया से ग्रामीण आक्रोशित

Image
ग्रामीणों ने ताहीर हुसैन को सचिव पद से हटाने की किया मांग , सचिव बोलते हैं जहां जाना है जाओ...  नौडीहा बाज़ार प्रखंड के राजकीय उत्तक्रमित मध्य विद्यालय कवल भितिहरवा के विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सोहराई यादव, संजोजिका प्रमिला देवी सहित ग्रामीणों ने सचिव की तानाशाही रवैया से तंग हो गए उन्होंने कहा कि विकास फंड के पैसा पहले पचास हज़ार फिर दूसरी बार 75 हज़ार आ चुकी है लेकीन स्कूल में विकाश का कोई कार्य नहीं किया गया सारा पैसा बैंक कर्मी के मिली भगत से प्रधानाध्यापक ताहीर हुसैन के द्वारा गबन कर गटक लिया गया। साथ ही स्कूल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, बिजली भी नहीं है तो सारे के सारे बेंच डेस्क टूटी फूटी स्थिती में है तो सोचालय की स्थिती दयनीय है बच्चे बच्चियां सौच के लिए बाहर जाते हैं तो वहीं बच्चों ने बताया कि लकड़ी के चूल्हे पर मध्यान भोजन बनता है और दाल सब्जी की मात्रा सिर्फ नाम मात्र रहती है और हरा सब्जी या मौसमी फल कभी नहीं मिलता है। तो वहीं लोगों ने बताया कि अगस्त माह में 14 क्यूंटल चावल स्कूल को भेजे गए थे परंतु स्कूल पर मात्र 5 क्वंटल चावल ही पहुंची बाकी चाव...

पिपरा में बीज वितरण को लेकर किया गया बैठक

Image
पिपरा -पिपरा प्रखंड सभागार में दिन मंगलवार को प्रखंड प्रमुख विक्रांत सिंह यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत खरीफ 2023- 24 मक्का फसल का प्रत्यक्षण कराए जाने को लेकर बैठक आयोजित की गई. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि 600केजी मक्का का बीज प्रखंड पिपरा को मिला है। जिसका वितरण टोकन के माध्यम से ही करना है जिसके लिए बैठक में सभी पंचायत से गांव का चयन किया गया। प्रखंड कृषक सलाहकार समिति अध्यक्ष गौतम राज ने कहा कि चयन किए गए गांव के कृषक मित्र को सूचित किया गया है कि वैसे लोगों का ही चयन करें जो खेती किसानी से जुड़े हो। बीच की मात्रा काफी कम है। चयन किए गए गांव को 5केजी का 20 पैकेट दिया जाएगा। सरकार के द्वारा इस बार बीज विलंब उपलब्ध कराया गया है भविष्य में प्रयास रहेगा की किसानों को ससमय बीज उपलब्ध कराया जाए साथ ही कृषक मित्र वितरण के दौरान कोशिश करेंगे की बीज सही व्यक्ति तक पहुंचे। वही जिला पार्षद ददन पासवान ने कहा कि सरकार के द्वारा अगर समय से बीच उपलब्ध कराया जाता तो किसानों को इसका सही फायदा एवं राहत मिलता। बैठक में जनसेवक सह कृषि पद...

उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने 2.1 करोड़ रूपये मूल्य का अवैध 12 हजार लीटर स्प्रिट को किया जब्त*

Image
उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर रविवार को उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने छतरपुर के कऊल गांव में छापेमारी कर 2.1 करोड़ रूपये की अवैध शराब जब्त की.गुप्त सूचना के आधार पर विभाग की ओर से यह कार्रवाई की गयी.इस दौरान कुल 12 हज़ार लीटर अवैध स्प्रिट जब्त किया गया.इस संबंध में मदन विश्वकर्मा नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गयी है.  *ऐसे हुई कार्रवाई*  उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि छतरपुर के कऊल गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में स्प्रिट से अवैध रूप से शराब बनाने का पता चला.मदन इंजीनियरिंग वर्क्स नामक वेल्डिंग दुकान की आड़ में अवैध शराब का कारोबार चल रहा था. जिसके बाद छापेमारी कर जब्ती एवं गिरफ्तारी की कार्रवाई की गयी.उन्होंने बताया की टीम में उत्पाद विभाग के एएसआई अनूप प्रकाश,होम गार्ड के जवान व छतरपुर थाना पुलिस के जवान शामिल  थे 

उपायुक्त ने की शिक्षा विभाग एवं एमडीएम स्टीयरिंग कमिटी की समीक्षा बैठक*

Image
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को शिक्षा विभाग एवं एमडीएम स्टियरिंग कमिटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त शशि रंजन ने बैठक में शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान भोजन, स्कूलों में रंग रोगन, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, साफ सफाई, खर्च, फण्ड, बीआरसी केंद्र, बच्चों के बीच किताबो का वितरण आदि मामलों की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त ने सर्वप्रथम जिले के शिक्षकों की फर्जी हाजरी बनाने की शिकायतों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने एक तकनीकी टीम गठित कर फर्जी हाजिरी के मामले की जांच करने हेतु जिला सबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया और जांच पूरी होने तक फर्जी हजारी बनाने वाले शिक्षकों की वेतन पर स्टे लगाने का निर्देश दिया। तत्पश्चात उपायुक्त ने सबंधित अधिकारियों को जिले के सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों के बीच मध्यान भोजन मेन्यू के अनुसार देने,स्कूलों की साफ-सफाई बेहतर रखने, हाजिरी रजिस्टर मेंटेन रखने, ख़र्च का ब्यौरा रखने, स्कूलों में पेयजल की अच्छी व्यवस्था, शौचालय की साफ-सफाई रखने, स्कूलों की रंग-रोगन बेहतर तरीके से करने हेतु निर्देशित किया। उन्हों...

ड्रोन से की जाएगी मनरेगा में होने वाले कामों की मॉनिटरिंग केंद्र सरकार ने जारी किया गाइडलाइंस

Image
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कहा है कि वह महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत आने वाली वर्कसाइट की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करेगा. मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक इन ड्रोन्स की मदद से वर्कसाइट पर जारी कामों की मॉनिटरिंग, पूरे हो चुके काम की जांच, काम का आंकलन और शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण मंत्रालय ने कहा है कि मनरेगा में लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही हैं. इनमें मजदूरों के स्थान पर मशीनों का इस्तेमाल किया जाना और बिना काम किए कुछ लोगों को वेतन मिलना शामिल हैं. ऐसे मामलों में ड्रोन सबूत जुटाने में मददगार होंगे. एसओपी में कहा गया है कि ड्रोन का इस्तेमाल लोकपाल करेगा. इसके लिए प्रत्येक जिले में एक लोकपाल तैनात किया जाएग, जो स्वत: संज्ञान लेकर शिकायतों को दर्ज करके उन्हें 30 दिनों के भीतर निपटाएगा. लोकपाल करेगा ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल गाइडलाइंस के मुताबिक, 'शिकायतों की निगरानी और निवारण के लिए लोकपाल काम को वेरिफाई करने के लिए ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमा...

कांवरियों का जत्था देवघर रवाना

Image
संवाद सूत्र, पंडवा (पलामू):सावन मास भोलेनाथ का प्रिय महीना है। शिव भक्त सावन मास में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने को ले बेलपत्र व जल समर्पित करते हैं। झारखंड के देवघर में भगवान भोलेनाथ का ज्योतिर्लिंग है जहां भक्तों का भिड़ जल चढ़ाने को ले होता है। गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के मुरमा निवासी गणेश प्रसाद ने मुरमा झरना शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर सैकड़ों कांवरियों को देवघर के लिए रवाना किया। गणेश प्रसाद ने बताया कि वे प्रत्येक वर्ष सैकड़ों श्रद्धालुओं को अपने निजी खर्चों से देवघर भेजा करते हैं। कहा की ईश्वर की कृपा से ही शिव भक्तों को बाबा नगरी देवघर में जलाभिषेक करने को भेज पाते हैं। मालूम हो कि गणेश प्रसाद की रुचि ईश्वर भक्ति में है उन्होंने मुरमा झरना शिव मंदिर के प्रांगण में पांच-पांच मंदिरों का निर्माण अपने निजी खर्चों से कराया है। इस मौके पर अविनाश दुबे,नारद पाण्डेय,सोनू पाठक, संतोष प्रसाद, निर्जला देवी, रानी देवी, नैतिक, स्वास्तिक,सोनू सत्पती,प्रभा सत्पती, शिवशंकर महतो,भरत राम, सीता राम तिवारी, रीता देवी,आकश दुबे सहित दर्जनों कांवरियां देवघर रवाना हुए।

रानी दीवानी पहाड़ को संरक्षित करने के लिए पहली बैठक संपन्न, नौड़िहा बजार

Image
नौडीहा बाजार रानी दीवानी पहाड़ को संरक्षित कर सुंदरीकरण को लेकर महावीर मंदिर के प्रांगण में स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक की गई जिसमें सर्वसम्मति के साथ निर्णय लिया गया कि सर्वप्रथम पहाड़ का सीमांकन के लिए आवेदन दिया जाएगा सीमांकन हो जाने के बाद जनप्रतिनिधि से विवाह मंडप की मांग की जाएगी विवाह मंडप बन जाने के बाद वहां सुंदरीकरण और चार दिवारी का कार्य किया जाएगा इस मौके पर समाजसेवी आलोक यादव , मुन्ना सिंह राजू प्रसाद संतोष पाठक, शिव शंकर पाण्डेय,विवेक गुप्ता, मनोज प्रसाद, कन्हाई प्रसाद, बजरंगी प्रसाद ,राहुल गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे

नहर के पानी बाधित होने से आक्रोशित किसानों ने किया आंदोलन, आश्वासन के बाद स्थगित

Image
प्रदीप मेहता की रिर्पोट  हरिहरगंज प्रखंड के सुल्तानी गांव के समीप शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सरसोत मोड़ के समीप फ्लाई ओवर ब्रिज बनाकर बटाने नहर पर कंपनी के द्वारा ओपन पुल के जगह नहर में चार ह्यूम पाइप लगा दिया गया है। उक्त नहर से एनएच 98 गुजरता है। ह्यूम पाइप लगाए जाने के कारण उसमें गाद एवं मिट्टी जमा हो गया है। जिससे नहर का जल प्रवाह बाधित हो रहा है। जिसे झारखंड समेत बिहार के हजारों किसानों को भारी आक्रोश है। नहर का पानी किसानों के खेत तक नहीं पहुंच रहा है। इस समस्या को लेकर गुरुवार को बड़ी संख्या में झारखंड और बिहार के किसानों ने सड़क निर्माण कंपनी शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुख्य गेट पर आंदोलन किया। किसानों ने बताया कि हड़ियाही डैम से सिंचाई हेतु बटाने नहर में निकलने वाला पानी के बहाव में अवरोध आने के कारण झारखंड- बिहार के लगभग 175 गांव सुखाड़ की चपेट में आ गए हैं। किसानों का मांग है कि कंपनी द्वारा लगाए गए ह्यूम पाइप को हटाते हुए वहां पर एक ओपन पुल का निर्माण किया जाए, जिससे बटाने नहर का पानी किसानो को खेत तक पहुंच सके। इस दौरान एनएचएआई के परियोजना निदेशक मनोज ...

सेवानिवृत्त अनुसेवक अनिल तिवारी को दी गई विदाई

Image
प्रखंड कार्यालय पंडवा में सेवानिवृत्त अनुसेवक अनिल तिवारी को मंगलवार को मनरेगा,प्रखंड सह अंचल कर्मियों ने प्रखंड कार्यालय में सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी गई । विदाई समारोह में अनुसेवक अनिल तिवारी को पंडवा बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद शाल देकर सम्मानित किया। मालूम हो कि 31 जुलाई को अनुसेवक अनिल तिवारी अपने सेवाकाल के 60 वर्ष पूरा होने पर सेवानिवृत्त हुए हैं। मौके पर बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने कहा कि सेवानिवृत्त सभी कर्मियों को नसीब नहीं होता आप भाग्यशाली हैं कि आप सरकारी सर्विस में सेवानिवृत्त हुए हैं। कहा कि बाकी के समय आप अपने बाल बच्चों, अपने सगे संबंधियों को और बेहतर समय देकर लंबा जीवन जी सकते हैं। कहा कि सर्विस पीरियड में बेदाग रिटायरमेंट होना सबसे बड़ी बात होती है। इस मौके पर बीपीओ स्वीटी सिन्हा, सीआई उमेश्वर यादव, अनिल सिंह,बीपीआरओ मनोज कुमार मिश्रा, बड़ा बाबू राजू मिंज , नाजिर संजीव कुमार गुप्ता ,अभिषेक सिंह ,बबलू सिंह ,पंचायत सेवक कमला प्रसाद ,नरेंद्र पांडेय सहित दर्जनों प्रखंड, अंचल और मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।