सेवानिवृत्त अनुसेवक अनिल तिवारी को दी गई विदाई
प्रखंड कार्यालय पंडवा में सेवानिवृत्त अनुसेवक अनिल तिवारी को मंगलवार को मनरेगा,प्रखंड सह अंचल कर्मियों ने प्रखंड कार्यालय में सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी गई । विदाई समारोह में अनुसेवक अनिल तिवारी को पंडवा बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद शाल देकर सम्मानित किया। मालूम हो कि 31 जुलाई को अनुसेवक अनिल तिवारी अपने सेवाकाल के 60 वर्ष पूरा होने पर सेवानिवृत्त हुए हैं। मौके पर बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने कहा कि सेवानिवृत्त सभी कर्मियों को नसीब नहीं होता आप भाग्यशाली हैं कि आप सरकारी सर्विस में सेवानिवृत्त हुए हैं। कहा कि बाकी के समय आप अपने बाल बच्चों, अपने सगे संबंधियों को और बेहतर समय देकर लंबा जीवन जी सकते हैं। कहा कि सर्विस पीरियड में बेदाग रिटायरमेंट होना सबसे बड़ी बात होती है। इस मौके पर बीपीओ स्वीटी सिन्हा, सीआई उमेश्वर यादव, अनिल सिंह,बीपीआरओ मनोज कुमार मिश्रा, बड़ा बाबू राजू मिंज , नाजिर संजीव कुमार गुप्ता ,अभिषेक सिंह ,बबलू सिंह ,पंचायत सेवक कमला प्रसाद ,नरेंद्र पांडेय सहित दर्जनों प्रखंड, अंचल और मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment